19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा

संभाग मुख्यालय की दशा सुधारने संभागीय आयुक्त एक्शन में

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा को संभाग बनाने के बाद मुख्यालय पर विभिन्न विभागों और शहर की अव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने मंगलवार को एक्शन में दिखे। उन्होंने बांसवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरा परिसर देखा और आवश्यक निर्देश दिए। बाद में महात्मा गांधी चौराहे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों को पाबंद किया।

Google source verification

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा को संभाग बनाने के बाद मुख्यालय पर विभिन्न विभागों और शहर की अव्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने मंगलवार को एक्शन में दिखे। उन्होंने बांसवाड़ा रोडवेज बस स्टैंड का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरा परिसर देखा और आवश्यक निर्देश दिए। बाद में महात्मा गांधी चौराहे पर अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिकारियों को पाबंद किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रोडवेज भवन की छत को देखा। प्लास्टर उखड़ा होने पर स्वयं फोटो लिए और मरम्मत के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बस स्टैँड परिसर में सड़क निर्माण, दुकानों की साफ-सफाई कराकर डस्टबिन रखने तथा निजी बसों का रोडवेज बस स्टैंड से नियमानुसार दूरी पर खड़ा रखने के लिए पाबंद करने को कहा। इस दौरान मौके पर एक निजी बस को डीटीओ से सीज करवाई। बाद में जुर्माना लेकर उसे छोड़ा गया। निजी ट्रावेल्स को आवंटित दुकानों में संचालन के लिए निर्देशित किया गया। शाम को पवन ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल चौराहे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। यातायात प्रभारी को चौराहे पर पुलिस केबिन निर्माण कर व्यवस्था दुरुस्त करवाने के निर्देश दिए।