scriptबीजेपी से निष्कासित और बागी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व राज्यमंत्री को अब हो रहा अपनी गलती पर पश्चात्ताप! | Dhan Singh Rawat feeling guilty after leaving BJP | Patrika News
बांसवाड़ा

बीजेपी से निष्कासित और बागी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व राज्यमंत्री को अब हो रहा अपनी गलती पर पश्चात्ताप!

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

बांसवाड़ाFeb 21, 2019 / 03:55 pm

Nidhi Mishra

Dhan Singh Rawat feeling guilty after leaving BJP

Dhan Singh Rawat feeling guilty after leaving BJP

बांसवाड़ा। पूर्व राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने गत विधानसभा चुनाव में बांसवाड़ा सीट से बागी चुनाव लड़ने को अपनी गलती मानते हुए पश्चाताप किया है।



अपना निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ कर गलती की थी। उन्होंने कहा कि और गलती की सजा मुझे ही मिलनी चाहिए। 2025 तक किसी भी प्रकार का चुनाव लड़ने और संगठन में कोई पद चाहने से साफ इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना देखना चाहते हैं और इसके लिए वे मिशन के रूप में काम करेंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत नाम वापसी के अंतिम दिन बांसवाड़ा जिले में राजनीतिक दृष्टि से चौंकाने वाली चीजें सामने आईं थीं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की कोशिशों के उपरांत भी बांसवाड़ा विधानसभा सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल करने वाले राज्यमंत्री धनसिंह रावत ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया और पार्टी से ही त्याग पत्र देकर सभी को हतप्रभ कर दिया था। फिर बागी के रूप में चुनाव मैदान में डट गए थे। इस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लडऩे पर रावत को छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया था। उनके साथ सागवाड़ा विधायक अनिता कटारा को भी निष्कासित किया गय था। अब रावत को अपनी गलती पर पछतावा हो रहा है।

Hindi News / Banswara / बीजेपी से निष्कासित और बागी विधानसभा चुनाव लड़ने वाले पूर्व राज्यमंत्री को अब हो रहा अपनी गलती पर पश्चात्ताप!

ट्रेंडिंग वीडियो