इधर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतिवर्ष कुशलबाग मैदान में होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम इस बार स्थगित किया गया है। दिवंगत कन्हैयालाल स्मृति ट्रस्ट के संरक्षक भवानी जोशी ने बताया कि कोरोना के कारण मटकी फोड़ कार्यक्रम स्थगित किया है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अखाड़ों के संचालकों को भी किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने या अखाड़ा प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए है।