scriptकोविड-19 : बांसवाड़ा में त्योहारों पर जुलूस और शोभायात्राओं पर प्रतिबंध, मटकी फोड़ कार्यक्रम भी स्थगित | Covid In Rajasthan: procession are restricted on festivals in Banswara | Patrika News
बांसवाड़ा

कोविड-19 : बांसवाड़ा में त्योहारों पर जुलूस और शोभायात्राओं पर प्रतिबंध, मटकी फोड़ कार्यक्रम भी स्थगित

Coronavirus Updates, Covid-19 In Banswara : जिले में कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए आदेश

बांसवाड़ाAug 10, 2020 / 02:00 pm

mradul Kumar purohit

कोविड-19 : बांसवाड़ा में त्योहारों पर जुलूस और शोभायात्राओं पर प्रतिबंध, मटकी फोड़ कार्यक्रम भी स्थगित

कोविड-19 : बांसवाड़ा में त्योहारों पर जुलूस और शोभायात्राओं पर प्रतिबंध, मटकी फोड़ कार्यक्रम भी स्थगित

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी के जिले में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए आमजन के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर और केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना के अनुसार सामाजिक दूरी की पालना के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आगामी पर्वों पर जुलूस व शोभायात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। आगामी 10 अगस्त को थदड़ी, 12 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 22 को गणेश चतुर्थी, 23 को संवत्सरी, 28 को रामदेव जयंती व तेजा दशमी, 29 को देवझूलनी एकादशी, 30 को मोहर्रम और 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी है। इन पर्वों पर जुलूसन निकाले जाते है। जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए समस्त सामूहिक कार्यक्रमों, जुलूसों और शोभायात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेशानुसार इन त्योहारों पर अति संवेदनशील, संवेदनशील क्षेत्रों और बाजारों में विशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए उपखंड मजिस्ट्रेट को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और तहसीलदारों को सहायक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना को नियंत्रित करने सूचना पुलिस कंट्रोल रूम एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दें। पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट से सामंजस्य स्थापित कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने में सहयोग करने के आदेश दिए है।
बांसवाड़ा : शादी के दो दिन बाद धोखा देकर भागी लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, सदमे में आकर युवक ने की थी आत्महत्या

कुशलबाग में नहीं होगा मटकी फोड़ कार्यक्रम
इधर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतिवर्ष कुशलबाग मैदान में होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम इस बार स्थगित किया गया है। दिवंगत कन्हैयालाल स्मृति ट्रस्ट के संरक्षक भवानी जोशी ने बताया कि कोरोना के कारण मटकी फोड़ कार्यक्रम स्थगित किया है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अखाड़ों के संचालकों को भी किसी भी प्रकार का जुलूस निकालने या अखाड़ा प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए है।

Hindi News / Banswara / कोविड-19 : बांसवाड़ा में त्योहारों पर जुलूस और शोभायात्राओं पर प्रतिबंध, मटकी फोड़ कार्यक्रम भी स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो