मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जनजातीय गौरव दिवस देश के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र निर्माण में आदिवासी समुदायों के योगदान को स्मरण करने का अवसर है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनजाति समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को समानित किया। सीएम ने राजीविका सखियों इंदिरा कटारा और कमला कटारा को 114 करोड़ रुपए का चेक सौंपा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोविन्द गुरु जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना का शुभारंभ किया। 15 नवबर से 26 नवबर तक प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने राजस्थान में ‘कोटे में कोटा’ आरक्षण मुद्दे को उठाया, हालांकि मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी।
यह भी पढ़ें