बांसवाड़ा

बाल अपचारी ने केयर-टेकरों पर सरिये से किया जानलेवा हमला, हुआ फरार

बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह ( child communication house banswara ) के भीतर बुधवार की सुबह एक बाल अपचारी दो केयर-टेकरों पर लोहे के सरिये से प्राण घातक हमला करने के बाद फरार ( absconding ) हो गया, जिसका रात तक कोई सुराग नहीं लगा। हमले में घायल दोनों कार्मिकों को खून से लथपथ अवस्था में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

बांसवाड़ाSep 25, 2019 / 07:49 pm

abdul bari

बांसवाड़ा.
कोतवाली थाना इलाके के डायलाब रोड स्थित बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह ( child communication house banswara ) के भीतर बुधवार की सुबह एक बाल अपचारी दो केयर-टेकरों पर लोहे के सरिये से प्राण घातक हमला करने के बाद फरार ( absconding ) हो गया, जिसका रात तक कोई सुराग नहीं लगा। हमले में घायल दोनों कार्मिकों को खून से लथपथ अवस्था में महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
एक पखवाड़े में दूसरी वारदात ( minor absconding )

वारदात की सूचना करीब दो घंटे बाद पुलिस ( Banswara Police ) तक पहुंची। इस पर थाना प्रभारी भैयालाल आंजना मौके पर पहुंचे। एक पखवाड़े में बाल सम्प्रेषण गृह से बाल अपचारी के भागने की दूसरी वारदात है।

बारी-बारी से किए हमले ( banswara news )

घटनाक्रम सुबह करीब आठ बजे का है। बाल संम्प्रेक्षण गृह के बाथरूम की जाली टूटी हुई होने एवं वहां से कुछ आवाज आने पर केयर टेकर भूंगड़ा थाना इलाके के झरी निवासी तोलाराम (32) पुत्र लक्ष्मण चरपोटा तथा आंबापुरा थाना इलाके के खरवाली निवासी प्रभु (35) पुत्र नरू खराड़ी पहुंचे। इनमें से प्रभु गेट पर बैठ गया और तोलाराम भीतर देखने गया। इसी दरम्यान दीवार के पास छिपकर बैठे बाल अपचारी ने तोलाराम पर लोहे के सरिया से ताबड़तोड़ हमला शुरू किया। इसके बाद जब प्रभु ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो उसने प्रभु पर भी हमला कर दियाा। तोला राम बचने को बाहर निकलकर आया तो आरोपी ने फिर उस पर हमला किया। प्रभु अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन अपचारी ने दोबारा प्रभु पर हमला किया। इसके बाद वह मुख्यद्वार खोलकर फरार हो गया।
यह खबरें भी पढ़ें…

देर रात बस पलटी: खिड़की के शीशे तोड़कर सवारियों को निकाला बाहर, मची चीख-पुकार, 12 घायल


सांसद किरोड़ीलाल ने किया सिविल लाइन कूच, इस मामले में सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

पत्रिका की खबर का असर: पपला को भगाने के आरोपियों को अर्धनग्न घुमाने पर मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

Hindi News / Banswara / बाल अपचारी ने केयर-टेकरों पर सरिये से किया जानलेवा हमला, हुआ फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.