बांसवाड़ा

Rajasthan News: नल कनेक्शन काटने गए एईएन पर भाजपा नेता का हमला, मारपीट में कपड़े फटे

बांसवाड़ा शहर के पुराने बस स्टैण्ड क्षेत्र में एक दुकान में नल कनेक्शन काटने गए जलदाय विभाग के एईएन पर भाजपा कार्यकर्ता ने हमला कर दिया।

बांसवाड़ाNov 10, 2024 / 03:50 pm

Kamlesh Sharma

बांसवाड़ा। शहर के पुराने बस स्टैण्ड क्षेत्र में एक दुकान में नल कनेक्शन काटने गए जलदाय विभाग के एईएन पर भाजपा कार्यकर्ता ने हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के साथ ही कपड़े फाड़ने का भी आरोप है। साथ ही दुकान के अंदर घसीटकर ले जाने और जातिगत अपमान की भी बात कही जा रही है। घटना के दौरान का वीडियो भी वायरल हुआ है। इसे लेकर एईएन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कर लिया है।
दरअसल, जलदाय विभाग की ओर से पानी के बकाया बिल की वसूली के लिए नोटिस जारी करने के साथ ही नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत ही राजकार्य के लिए टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी, जिसकी अगुवाई कर रहे एईएन से भाजपा कार्यकर्ता द्वारा मारपीट किए आरोप है। एईएन के साथ मौजूद टीम ने बीच-बचाव किया।
राजतालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह के अनुसार सवाईमाधोपुर निवासी हरीशंकर मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि बकाया की वसूली के लिए शहर में जलदाय विभाग अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में जलदाय विभाग की टीम पुराना बस स्टैंड के पीछे आदिनाथ टेलीकॉम पर गई थी। बकाया का पूर्व में नोटिस दिया जा चुका था। इस पर नल कनेक्शन काट दिया गया। इस पर विकेश मेहता ने एईएन पर हमला कर दिया। इससे उनके चेहरे व नाक की पर चोट आई, साथ ही कपड़े भी फट गए।
यह भी पढ़ें

जोधपुर महिला ब्यूटीशियन हत्या मामला: मृतका के घर और धरनास्थल पर मंदिर में नोटिस चस्पा

मीणा को जातिगत शब्दों से भी अपमानित करने और जान से मारने की कोशिश का भी आरोप है। इस समय मारपीट की वारदात हुई उस समय जलदाय विभाग के जेईएन हरीशचंद सोलंकी, प्रहलाद सोमपुरा, आकिब जावेद, रमणलाल, बेलदार प्रभुलाल राणा मौजूद थे। इन्होंने बीच बचाव किया। थानाधिकारी ने बताया कि मामला एससी एसटी एक्ट का है ऐसे में संबंधित डीएसपी इस मामले की जांच करेंगे।

Hindi News / Banswara / Rajasthan News: नल कनेक्शन काटने गए एईएन पर भाजपा नेता का हमला, मारपीट में कपड़े फटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.