शिक्षा के क्षैत्र में भौतिक संसाधन की कमी बच्चों के शैक्षिक विकास में बाधा नहीं बने इसके लिए गढ़ी उपखण्ड़ के नाहली पंचायत के माजिया गांव के ग्रामीण विद्यालय विकास के विकास के लिए एक जुट हुए। ग्रामीणों का विद्यालय विकास मंच के नाम से संगठन तैयार कर रविवार को माजिया स्कूल प्रांगण में पहली बैठक आयोजित हुई।
यह भी पढ़ें
राजस्थान के इन परिवारों को 2 से 10 रुपए प्रतिवर्ग मीटर में मिलेगा प्लॉट, CM भजनलाल जारी करेंगे पट्टे
इसमें विद्यालय विकास के लिए 1 लाख 70 हजार रुपए हाथों-हाथ एकत्र किए गए। ग्रामीणों ने बैठक में बताया कि माजिया स्कूल के दस साल से अधिक समय से क्रमोन्नत होने का होने के बावजूद भी सरकार की ओर से बजट नहीं मिला है। बैठक में सरकार व प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्यालय में लम्बे समय से रिक्त पदों को तत्काल प्रभाव से भरने एवं विद्यालय विकास के लिए बजट जारी किया जाए। विद्यालय में कक्षा-कक्ष की कमी से शिक्षण प्रभावित होता है वहीं कम्प्यूटर कक्ष, भण्डारण कक्ष, पुस्तकालय कक्ष बनाने की आवश्यकता जताई। बैठक में शिक्षक दिनेशचन्द्र चरपोटा, सरपंच प्रकाशचन्द्र चरपोटा, इन्द्रराजजीत चरपोटा, सेवा निवृत्त फोजी लालसिंह चरपोटा, धीरमदास चरपोटा, बापूलाल चरपोटा, डा पंकज कुमार, हरलाल चरपोटाव अन्य मौजूद रहे। संचालन नारायणलाल चरपोटा ने किया।