गौरतलब है कि बीते पांच दिन में बस्तियों में अजगर घुसने की दो घटनाएं सामने आई हैं। इनमें एक शुक्रवार को बागीदौरा क्षेत्र की है। बागीदौरा रेंजर सुरेश गरासिया के अनुसार चौरड़ी गांव के पास अजगर दिखने की सूचना पर थापड़ा वन नाके के वनपाल गौतम सरगड़ा की टीम ने उसे रेस्क्यू किया। उसे बोरी में बंद कर कोबा डामरी के जंगल में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया गया।
इधर, बांसवाड़ा शहर में जवाहर पुल के पास एक खुले भूखंड में लगे ऊनी वस्त्र बाजार में शनिवार को अजगर वन्य जीव प्रेमियों की एक टोली ने पकड़ा। उसे भी सुरक्षित जंगल में छोडऩा बताया गया। रेस्क्यू दल ने उसे बोरे से निकालकर छोड़ते हुए का वीडियो भी बनाया। हालांकि इस मामले जानकारी से वन विभाग ने इनकार किया।
यह भी पढ़ें