बांसवाड़ा

बांसवाड़ा रोडवेज डिपो की 80 फीसदी बसें ‘हाईजैक’, यात्री परेशान

Rajasthan News : बांसवाड़ा रोडवेज डिपो से 80 फीसदी बसें ‘हाईजैक’ हुईं। यात्री परेशान हैं। मंगलवार को भी यात्रियों को दिक्कत उठानी पड़ेगी। जानें क्या है वजह।

बांसवाड़ाDec 17, 2024 / 12:43 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan News : राजस्थान सरकार 17 दिसंबर को राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में मना रही है। इसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और कार्यकर्ताओं को जयपुर बुलाया गया है। इन्हें बांसवाड़ा से जयपुर ले जाने के लिए राजस्थान रोडवेज की 40 बसें लगाई गई हैं। डिपो की कुल 53 बसों में 40 बसें जयपुर की ओर कूच करने से 10 बसें ही सामान्य रुट पर यात्री भार के लिए उपलब्ध हो सकीं। इनमें 3 बसें बैकअप के लिए रखी गई। एकाएक 80 फीसदी कम हुई बसों की संख्या के कारण स्थानीय डिपो से कई रुट की गाड़ियों को निरस्त किया गया। इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई।

दिक्कत आज भी रहेगी बरकरार

बांसवाड़ा डिपो से 40 बसें सरकारी कार्यक्रम में जयपुर जाने के कारण मंगलवार को भी यात्रियों को दिक्कत उठानी पड़ेगी। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार सुबह बसों के लौटने के बाद से ही रूट पूर्व की भांति सुचारु हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें

New Trend : सोने-चांदी में निवेश का नया ट्रेंड, हो रहा जबरदस्त मुनाफा, जयपुर वासी हुए दीवाने

रतलाम, इंदौर, गुजरात न जा सकी एक भी बस, छूटी ट्रेन

निर्धारित रूटों पर बस संचालन निरस्त होने के कारण डिपो की एक भी बस रतलाम, इंदौर और गुजरात की और न जा सकी। बांसवाड़ा की विभिन्न मिलों में कार्यरत श्रमिकों ने बस स्टैंड पर बताया कि उन्हें रतलाम से ट्रेन पकडऩी थी, लेकिन बस न होने के कारण उनकी समस्या बढ़ गई है। यदि निजी बस नहीं मिलती है तो ट्रेन पकड़ना भी मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 2 मामलों में NHRC का सख्त रुख, मुख्य सचिव और DGP का दिया नोटिस

13 को मिला था आदेश

आदेश पर बांसवाड़ा से 40 बसों को जयपुर भेजा गया है। 8 से 10 बसे रूट पर संचालित हैं। शुक्रवार को आदेश प्राप्त हुआ था। बुधवार से सेवाएं सुचारु होंगी। बसों की उपलब्धता न होने के कारण मंगलवार को भी 8 से 10 बसों का ही संचालन हो सकेगा।
मनीष जोशी, मुख्य प्रबंधक, बांसवाड़ा आगार
यह भी पढ़ें

खुशखबर, राजस्थान के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने लगा दूध

पांचों विधानसभा क्षेत्र में लगाई गई बसें

सरकारी आदेश पर निगम की ओर से इन सभी बसों को पंचायत समिति मुख्यालय पर और विधानसभा क्षेत्रों में लगाया गया। पंचायत समिति मुख्यालय पर एक-एक बसें, और विधानसभा क्षेत्र में 5 से 6 बसें लगाई गईं। इसके अलावा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा और जनजाति मोर्चा के लिए भी एक-एक बसें लगाई गईं।
यह भी पढ़ें

सीएम कर रहे थे मॉर्निंग वॉक, अचानक ERCP पर पूछा गया सवाल, भजनलाल ने मुस्कुराते हुए दिया अनोखा जवाब

प्रबंधन फेल, आमजन को सूचित करना भी जरूरी नहीं समझा

सरकारी आदेश बजाने में डिपो प्रबंधन इतना मशगूल हो गया कि आमजन को बसों के रूट निरस्त होने की सूचना भी नहीं दी गई। यात्रियों को सूचना न मिली इस कारण वे अन्य प्रबंध भी नहीं कर सके। और सोमवार को कई- कई घंटे उन्हें भटकना पड़ा।
यह भी पढ़ें

कोचिंग संस्थान हादसे पर डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा की सख्ती, कहा- जांच के लिए बनाई जाएगी समिति

भटकती रहीं बच्चियां, आरोपी भी नहीं हो सके कोर्ट में पेश

निगम प्रबंधकों के इस कुप्रबंधन के कारण यात्रियों संग विद्यालयों की बच्चियां भी काफी परेशान हुई। स्काउट के मावली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए निकली नवोदय विद्यालय की कई बच्चियां तकरीबन 3 घंटे इंतजार के बाद बस पकड़ सकीं। वहीं, गढ़ी कोर्ट में पेशी के लिए निकले कैदी भी इंतजार करते नजर आए।
यह भी पढ़ें

जयपुर में सफाई व्यवस्था पर बड़ा अपडेट, नए वर्ष में हैरिटेज निगम करेगा नया प्रयोग

इन रूट पर नहीं गई एक भी गाड़ी

रूट – सामान्य दिन – सोमवार को
रतलाम – 06 – 0
इंदौर – 2 – 0
अहमदाबाद – 1 – 0
जयपुर – 2 – 0
सागवाड़ा – 2 – 0
अजमेर – 3 – 0
(रोडवेज डिपो से प्राप्त जानकारी )

निर्धारित रूटों पर ऐसा रहा बसों का संचालन

रूट – सामान्य दिन – सोमवार
उदयपुर – 16 – 6
चित्तौडगढ़ – 2 – 1
भीलवाड़ा – 2 – 1
डूंगरपुर – 4 – 2।

यह भी पढ़ें

खुशखबर, भरतपुर और बीकानेर विकास प्राधिकरण का नोटिफिकेशन जारी, अब होगा तेजी से विकास

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा रोडवेज डिपो की 80 फीसदी बसें ‘हाईजैक’, यात्री परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.