बांसवाड़ा

बांसवाड़ा पुलिस में बदलाव की बयार, पहली बार आरपीएस दंपती ने संभाला सीओ का जिम्मा

Banswara Police New Change : बांसवाड़ा पुलिस में बदलाव की नई बयार। पहली बार आरपीएस दंपती ने सीओ का जिम्मा संभाला।

बांसवाड़ाMar 15, 2024 / 03:23 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara Police

Banswara Police New Change : बांसवाड़ा जिले में पहली बार प्रशिक्षु आरपीएस दंपती की नियुक्ति पर बागीदौरा में विनय चौधरी और कुशलगढ़ में शिवन्यासिंह ने बतौर वृताधिकारी अपना जिम्मा संभाल लिया है। दोनों युवा अधिकारी 2021 बैच के आरपीएस हैं। चूरू जिले के मूल निवासी विनय चौधरी प्रशिक्षण काल में इससे पहले भिवाड़ी में कार्यरत थे, जबकि सीओ शिवन्या सिंह गंगानगर में सेवाएं दे चुकी हैं। दोनों की यह पहली नियुक्ति हैं। कुशलगढ़ में पदभार ग्रहण करने के बाद सीओ शिवन्यासिंह ने थानाधिकारी सवाईसिंह और स्टाफ से परिचय किया और उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली। डीएसपी शिवन्यासिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की रहेगी।

उधर, बागीदौरा के नए सीओ विनय चौधरी ने भी राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत पुलिस मुख्यालय की प्राथमिकताओं को तरजीह की बात की। गौरतलब है कि कुशलगढ़ से डीएसपी रूपसिंह राठौड़ और बागीदौरा से सीओ गोपाललाल का हाल ही जिले से तबादला हुआ है। उनकी जगह ये दोनों अधिकारी लगाए गए हैं।



घाटोल में नए सीओ महेंद्रकुमार मेघवंशी ने बुधवार शाम को अपना दायित्व संभाला। वे यहां से डीएसपी नानालाल सालवी के तबादले पर आए हैं। ज्वाइन करने के बाद उन्होंने घाटोल थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया से फीडबैक लिया।

यह भी पढ़ें – होली पर सीएम भजनलाल का तोहफा, 12.40 लाख सरकारी कर्मचारी व पेंशनर खुशी से झूमे

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा पुलिस में बदलाव की बयार, पहली बार आरपीएस दंपती ने संभाला सीओ का जिम्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.