Banswara news: नवागांव। एक गांव में मंदिर की दान राशि लोगों जिंदगी में तरक्की का सोपान बन रही है। यह राशि गांव के लोगों में समान रूप से बंटती है और दूसरे साल ब्याज समेत जमा हो जाती है। गांव के लोगों के साथ दूसरे गांवों में ब्याही जा चुकी बहन-बेटियों को भी आर्थिक मदद दी जाती है।
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की गणाऊ ग्राम पंचायत के निचली नाल गांव में 70 साल पुराना पितृदेव मंदिर है। शिक्षक मालसिंह निनामा के मुताबिक यहां सालभर के चढ़ावे की नवरात्र में गणना होती है। राशि किसी बैंक में जमा करने के बजाय सभी सदस्य परिवारों को बांट दी जाती है। सालाना करीब 10 लाख रुपए मदद के तौर पर सभी परिवारों में बंटते हैं। पहले ब्याज दर दो फीसदी थी, जो घटाकर 1.25 फीसदी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें