बांसवाड़ा

Banswara News : दोस्तों के साथ पार्टी नहीं… पॉकेट मनी से खरीदे रेडियम, गायों को बांधे ताकि रात में न हों दुर्घटना का शिकार

बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी क्षेत्र के युवाओं की सराहनीय पहल : गायों की सुरक्षा का उठाया बीड़ा, घंटों की मशक्कत के बाद गायों को किया सुरक्षित

बांसवाड़ाOct 02, 2024 / 12:06 pm

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा . गायों को रेडियम बांधते आनंदपुरी क्षेत्र के युवा।

आनंदपुरी कस्बे के युवाओं ने अपनी निजी आय से रेडियम खरीद कर कस्बे में सड़क पर घूम रही गायों को गले में रेडियम बांधे। अग्निवीर गोरक्षा दल के कार्यकर्ता युवा चाहत पंचाल, जुगल दर्जी, अजय, लक्ष्य, समय कलाल सहित वाल्मीकि बस्ती के कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में सड़कों पर इन दिनों कई गोवंश खुले घूमते हैं, जो हादसे का शिकार होते हैं। आए दिन सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा होने से वाहन चालक को वे दिखाई नहीं देते और कई हादसे होते हैं।इसे लेकर युवा टोली ने अपने निजी खर्च से पैसा बचाकर कई कस्बे में घूम रहे गोवंश को गले में रेडियम बांधे। अब दूर से आ रहे वाहनचालकों को संकेत मिलने से हादसों में कमी आएगी। युवाओं की इस पहल को लेकर कस्बे में दिनभर ग्रामीणों ने सराहना की। युवाओं ने हरी सब्जियां एवं घर से रोटियां लाकर भी गायों व मवेशियों को खिलाई व गोवंश को रेडियम बांधे।

बांसवाड़ा में भी युवाओं की टोती गो वंश की सेवा के लिए तत्पर

बांसवाड़ा शहर के भी युवाओं की टोली 24 घंटें गायों की सेवा को तत्पर रहती है। जो स्वयं के कई जरूरी काम छोड़कर भी गायों के लिए संघर्षरत रहते हैं। युवाओं की इस टोली में 100 से अधिक युवा सक्रिय भूमिका निभाते हैं। जो गायों के साथ-साथ अन्य पशुओं के देखरेख और उन्हें सुरक्षित जीवन देने के लिए संघर्षरत रहते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Banswara / Banswara News : दोस्तों के साथ पार्टी नहीं… पॉकेट मनी से खरीदे रेडियम, गायों को बांधे ताकि रात में न हों दुर्घटना का शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.