21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांसवाड़ा जिले की सरकार के लिए वार्डों का आरक्षण

बांसवाड़ा. पंचायतीराज चुनाव के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले और पंचायत समिति की सरकार के लिए वार्डों का आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया से किया गया। इसमें जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व प्रधान के लिए लॉटरी की गई। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित प्रधान पद के अन्तर्गत पंचायत समिति घाटोल, गांगड़तलाई, गढ़ी, तलवाड़ा और छोटी सरवन में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित होने से दावेदारों के चेहरे मायूस हो उठे।

3 min read
Google source verification
बांसवाड़ा जिले की सरकार के लिए वार्डों का आरक्षण

बांसवाड़ा जिले की सरकार के लिए वार्डों का आरक्षण

जिले की सरकार के लिए वार्डों का आरक्षण

पंचायतीराज चुनाव: जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के वार्ड तय करने निकाली लॉटरी
गढ़ी, तलवाड़ा, घाटोल, गांगड़तलाई और छोटी सरवन में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित

बांसवाड़ा. पंचायतीराज चुनाव के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले और पंचायत समिति की सरकार के लिए वार्डों का आरक्षण लॉटरी प्रक्रिया से किया गया। इसमें जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व प्रधान के लिए लॉटरी की गई। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित प्रधान पद के अन्तर्गत पंचायत समिति घाटोल, गांगड़तलाई, गढ़ी, तलवाड़ा और छोटी सरवन में प्रधान पद महिला के लिए आरक्षित होने से दावेदारों के चेहरे मायूस हो उठे।
जिला कलक्ट्री सभागार में जिला कलक्टर अंतरसिंह नेहरा, विधायक कै लाश मीणा, हरेंद्र निनामा, रमीला खडि़या की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया की गई। अतिरिक्त कलक्टर नरेश बुनकर ने प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। इसके बाद जिला परिषद के वार्डों की लॉटरी निकाली गई। इसकी शुरुआत विधायक रमीला खडि़या ने की। बाद में कुशलबाग उच्च प्राथमिक विद्यालय से बुलवाए नन्हें विद्यार्थियों वीरेंद्र तीरगर और दुर्गा राठौड़ ने एक-एक कर पर्ची निकाली। इस दौरान प्रधान राजेश कटारा, प्रज्ञा, लक्ष्मणलाल, दूधालाल सहित मुकेश रावत आदि उपस्थित रहे। अजजा सामान्य और प्रधान सामान्य के पदों पर महिला भी चुनाव लड़ सकेगी।

जिला परिषद वार्डों का आरक्षण
जिला परिषद के ३१ वार्डों में १३ वार्ड अजजा महिला, १२ वार्ड अजजा सामान्य, एक अजा महिला तथा पांच सामान्य वर्ग के वार्ड हैं। इसमें अजजा महिला के लिए वार्ड संख्या ०८, ११, १२, १३, १५, १७, २१, २२, २३, २५, २९, ३०, व ३१ आरक्षित हुए। अजजा सामान्य के लिए वार्ड ०२, ०३, ०४, ०५, १०, १६, १८, १९, २०, २४, २६, २७ तथा अजा महिला के लिए वार्ड संख्या नौ आरक्षित हुआ। वहीं सामान्य वर्ग के पांच में से वार्ड सात व २८ महिला के लिए और वार्ड एक, ०६ व १४ सामान्य के लिए आरक्षित हुआ।

.......................................................................................
पंचायत समिति कुशलगढ़

अजजा महिला : ४, ८, ९, १०, ११ १२, १५, १७
अजजा सामान्य: ०१, ०२, ०५, ०६, ०७, १३, १४, १६

सामान्य वर्ग: ०३
.......................................................................................

पंचायत समिति सज्जनगढ़
अजजा महिला : ०६, ०८, ०९, १३, १४, १५, १६

अजजा सामान्य: ०१, ०२, ०३, ०४, ०५, ११, १२, १७
अजा महिला: १०

सामान्य वर्ग: ०७
.......................................................................................

पंचायत समिति घाटोल
अजजा महिला : ०३, ०८, ०९, १३, १४, १६, १९, २०, २४, २५, २७

अजजा सामान्य: ०४, ०५, ०६, १२, १५, १७, १८, २१, २२, २३, २६
अजा सामान्य: ०७

सामान्य वर्ग: ०१, ०२
सामान्य महिला: १०, ११

.......................................................................................
पंचायत समिति तलवाड़ा

अजजा महिला : ०२, ०५, ०८, ०९, १०, १६
अजजा सामान्य: ०१, ०३, ०७, १४, १५, १७

अजा सामान्य: १२
सामान्य वर्ग: ०६, ११

सामान्य महिला: ०४, १३
.......................................................................................

पंचायत समिति बांसवाड़ा
अजजा महिला : ०१, ०२, ०४, ०५, ०८, ०९, १३, १६, २०, २३

अजजा सामान्य: ०३, ०६, १०, १२, १४, १५, १७, १९, २१, २२
अजा सामान्य: ०७

सामान्य वर्ग: १८
सामान्य महिला: ११

.......................................................................................
पंचायत समिति छोटी सरवन

अजजा महिला : ०२, ०५, ०६, ०७, ०९, ११, १५
अजजा सामान्य: ०१, ०३, ०४, ०८, १०, १३, १४

अजा सामान्य : १२
.......................................................................................

पंचायत समिति आनंदपुरी
अजजा महिला : ०१, ०३, ०४, ०५, १२, १३, १४, १६, २०, २१, २२, २४

अजजा सामान्य: ०२, ०६, ०७, ०८, ०९, १०, ११, १५, १७, १८, २३
अजा सामान्य : २५

सामान्य वर्ग: १९
.......................................................................................

पंचायत समिति गांगड़तलाई
अजजा महिला : ०१, ०३, ०५, ०६, १०, ११, १२, १४

अजजा सामान्य: ०४, ०७, ०८, ०९, १३, १५, १६, १७
अजा महिला: ०२

.......................................................................................
पंचायत समिति बागीदौरा

अजजा महिला : ०१, ०५, १३, १४, १५, १६, १८
अजजा सामान्य: ०२, ०३, ०७, ०९, १२, १९

सामान्य वर्ग: ०८, ११, १७
सामान्य महिला: ०४, १०

अजा सामान्य : ०६
.......................................................................................

पंचायत समिति अरथूना
अजजा महिला : ०९, ११, १२, १५, १६, १७

अजजा सामान्य: ०२, ०३, ०७, ०८, १०, १४
अजा सामान्य : ०४

सामान्य वर्ग: ०५, ०६
सामान्य महिला: ०१, १३

.......................................................................................
पंचायत समिति गढ़ी

अजजा महिला : ४, ०५, ०६, ११, १६, १७
अजजा सामान्य: १०, १३, २०, २१, २२, २४, २५

सामान्य महिला: ०२, ०३, ०७, ०८, १२
अजा महिला : १४

अजा सामान्य : १५,
सामान्य वर्ग: ०१, ०९, १८, १९, २३