scriptविवाहिता का अपहरण कर सामूहिक यौन शोषण, दो आरोपियों के साथ तीन सहयोगी भी नामजद | Banswara Married Woman Gang Sexual Abuse Abduction Victim Police | Patrika News
बांसवाड़ा

विवाहिता का अपहरण कर सामूहिक यौन शोषण, दो आरोपियों के साथ तीन सहयोगी भी नामजद

Rajasthan News : सदर इलाके से विवाहिता का अपहरण कर दो जनों द्वारा सामूहिक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है।

बांसवाड़ाJan 30, 2024 / 03:13 pm

Omprakash Dhaka

sexual_abuse.jpg

Banswara News : सदर इलाके से विवाहिता का अपहरण कर दो जनों द्वारा सामूहिक यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। करीब दो माह पूर्व उठा ले जाने के बाद की बताई वारदात को लेकर अब पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों और तीन सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार प्रकरण में 28 वर्षीया पीडि़ता ने बताया कि सदर इलाके में ही झूपेल निवासी राजू पुत्र रावजी व चार अन्य के खिलाफ परिवाद दिया। इसमें बताया कि 15 अक्टूबर, 2023 को दोपहर में वह घरेलू सामान लेने जाने के लिये रुजिया बस स्टैंड पर खड़ी थी।


यह भी पढ़ें

सरपंच, वीडीओ सहित पांच लोगों से 12.25 लाख रुपए की रिकवरी के आदेश

 

तभी आरोपी राजू और भापोर निवासी ऐलम पुत्र धूलजी वडेरा बाइक से आए और बातचीत में छोडऩे के बहाने साथ ले जाने लगे। इनकार पर राजू ने चाकू दिखाकर धमकाया, तो वह घबरा गई। फिर दोनों उसे बांसवाड़ा छोडऩे के बजाय राजू की बहन कांता पत्नी प्रभु के घर आम्बापुरा क्षेत्र के खोड़ी पीपली गांव में ले गए और बंधक रखकर दोनों ने यौन शोषण किया। दो दिन के बाद आरोपी उसे बोरकिया, झूपेल ले गए और वहां भी राजू ने उसकी मां कमला की निगरानी में जबरन रखा और यौन शोषण किया।

 

आरोप है उसके पहने जेवर जबरन उतरवाकर छीन लिए गए। करीब 3 माह तक घर में बंदी बनाकर रखने के बाद 24 जनवरी की सुबह वह नित्य क्रिया के लिए लिए निकली तो मौका पाकर जैसे-तैसे बांसवाड़ा-जयपुर रोड पर अपनी बहन के घर पहुंची और आपबीती बताई। तब भाई को फोन करने पर परिजन लेने आए। इसे लेकर कानूनी कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने केस दर्ज किया। अनुसंधान डीएसपी बांसवाड़ा सूर्यवीरसिंह के जिम्मे की गई है।

https://youtu.be/iVR2R-5NXSg

Hindi News / Banswara / विवाहिता का अपहरण कर सामूहिक यौन शोषण, दो आरोपियों के साथ तीन सहयोगी भी नामजद

ट्रेंडिंग वीडियो