सरपंच, वीडीओ सहित पांच लोगों से 12.25 लाख रुपए की रिकवरी के आदेश
तभी आरोपी राजू और भापोर निवासी ऐलम पुत्र धूलजी वडेरा बाइक से आए और बातचीत में छोडऩे के बहाने साथ ले जाने लगे। इनकार पर राजू ने चाकू दिखाकर धमकाया, तो वह घबरा गई। फिर दोनों उसे बांसवाड़ा छोडऩे के बजाय राजू की बहन कांता पत्नी प्रभु के घर आम्बापुरा क्षेत्र के खोड़ी पीपली गांव में ले गए और बंधक रखकर दोनों ने यौन शोषण किया। दो दिन के बाद आरोपी उसे बोरकिया, झूपेल ले गए और वहां भी राजू ने उसकी मां कमला की निगरानी में जबरन रखा और यौन शोषण किया।
आरोप है उसके पहने जेवर जबरन उतरवाकर छीन लिए गए। करीब 3 माह तक घर में बंदी बनाकर रखने के बाद 24 जनवरी की सुबह वह नित्य क्रिया के लिए लिए निकली तो मौका पाकर जैसे-तैसे बांसवाड़ा-जयपुर रोड पर अपनी बहन के घर पहुंची और आपबीती बताई। तब भाई को फोन करने पर परिजन लेने आए। इसे लेकर कानूनी कार्रवाई के आग्रह पर पुलिस ने केस दर्ज किया। अनुसंधान डीएसपी बांसवाड़ा सूर्यवीरसिंह के जिम्मे की गई है।