बांसवाड़ा. आसमान में मेघराज के डेरा डालने से धरा पर प्रभु भी मानो ठिठुर गए हैं। सर्दी बढऩे के साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान का ऊनी वस्त्र धराकर शृंगार किया जा रहा है।
2/5
गुरुवार को प्रमुख देवालयों में प्रात:कालीन पूजन-अर्चन के पूर्व प्रभु का ऊनी वस्त्रों से शृंगार किया गया।
3/5
शहर के मध्य पीपली चौक स्थित रघुनाथ मंदिर में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को पूजन उपरांत शॉल ओढ़ाई गई।
4/5
यहां भगवान कृष्ण को भी ऊनी वस्त्र धराए गए। वहीं महालक्ष्मी चौक स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में भगवान लक्ष्मीनारायण और मातारानी विष्णुप्रिया का भी गर्म शॉल ओढ़ाकर शृंगार किया। इसी प्रकार कान्हा को भी ऊनी स्वेटर की आंगी धारण कराई गई।
5/5
पूरा शहर अल सुबह कोहरे की चादर से ढक़ा रहा। इस दौरान सिटी पैलेस का नजारा।