बांसवाड़ा एसपी ने बताया
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सास की हत्या के आरोप में अजय भोई व उसके दो साथियों को पकड़ा है। आरोपी अजय गत 27 दिसम्बर को पुलिस पर फायर के जवाब में गोली दागने से घायल हो गया था। गुजरात के दाहोद निवासी सोयम उर्फ चॉकलेट पुत्र बाबू भाई बबेरिया, गढ़ी के सालिया निवासी भाविक पुत्र धनेश्वर वैष्णव और प्रतापगढ़ जिले के तालाब खेड़ा निवासी विनोद उर्फ कल्टी पुत्र नानूराम ढोली को नंदा खराड़ी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें
Weather Update : जयपुर में मौसम बदला, सुबह से गिर रही झीनी-झीनी ओस की बूंदें, Visibility घटी, जानें नए साल का IMD Alert
आरोपी अजय प्रतापगढ़ में जाकर छिप गया
राज तालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि घटना के दिन 21 दिसम्बर को अगरपुरा में आरोपी अजय एक बाइक पर और दूसरी बाइक पर भाविक के पीछे बैठकर सोयम पहुंचा। अजय ने सोयम और भाविक को पूरी गली दिखाई। गली के बाहर बैठी नंदा खराड़ी की लॉकेशन दिखा दी। नंदा के घर से दूर गली की साइड में अजय बाइक लेकर खड़ा हो गया। उसका इशारा मिलते ही सोयम ने नंदा के पेट से तमंचा अड़ाकर 2 फायर किए। कुछ दूरी पर बाइक स्लिप होने से दोनों गिर गए। आगे अजय बाइक लेकर खड़ा था। तीनों एक ही बाइक पर बैठकर भाग निकले। फिर आरोपी अजय प्रतापगढ़ में जाकर छिप गया। यह भी पढ़ें