जिला परिषद सीईओ का उदयपुर तबादला, 5 उपखंड अधिकारी भी बदले
राज्य सरकार ने 386 आरएएस अफसरों की तबादला सूची में बांसवाड़ा में भी बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। जिला परिषद के सीईओ और बांसवाड़ा, कुशलगढ़, गढ़ी घाटोल व छोटी सरवन उपखंड अधिकारी बदल गए हैं। कार्मिक विभाग ने संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने आदेश जारी किया। जिला परिषद सीईओ डॉ. वीसी गर्ग को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के रजिस्ट्रार पद पर स्थानान्तरित करने के बाद नया सीईओ नहीं लगाया। बांसवाड़ा एसडीओ पीसी रेगर को प्रतापगढ़ जिले में अरनोद एसडीएम, जबकि उनकी गजह भीलवाड़ा के करेड़ा एसडीएम बंशीधर योगी को यहां भेजा। यह भी पढ़ें – Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 जिलों के बदले गए कलेक्टर, जानें नए का नाम