मृतक के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
गढ़ी थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि कोहाला गांव में किसी ही हत्या हो गई। मौके पर पहुंचे तो सूचना सही निकली। मौके पर 35 वर्षीय हीरजी पुत्र ओमजी निनामा का शव पड़ा मिला। शव के पास खून आदि भी था। ऐसे में एफएसएल की टीम को बुला कर हत्या के साक्ष्य एकत्र कराए गए। इस मामले में मृतक के भाई लवजी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। यह भी पढ़ें
शिक्षा विभाग का नया फरमान, राजस्थान में शिक्षक सम्मेलनों की अब होगी वीडियोग्राफी, जानें क्यों
आखिरी बार शुक्रवार रात 8 बजे देखा गया
रिपोर्ट में बताया है कि मेरा भाई हीरजी (35 वर्ष), उसके पड़ोसी राजू के के साथ आखिरी बार शुक्रवार रात 8 बजे देखा गया। इसके बाद से ही कुछ पता नहीं चला। हमको रात को लगा कहीं सो गया होगा। पर सुबह पता चला कि वह तो पड़ोसी राजू के घर में था। मौके पर पहुंचे तो पता चला कि उसकी तो हत्या कर दी गई। यह भी पढ़ें
मशहूर फोगाट बहनों जैसी है राजस्थान के झुंझुनूं में एक कहानी, बेटियों को धावक बनाने में जुटे पिता मांगीराम
हत्यारोपी गांव छोड़कर फरार
सीआई ने बताया कि जिस घर में शव मिला उसी के मालिक पर हत्या के आरोप लगाए गए हैं। हत्या का आरोपी घर और गांव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस की एक टुकड़ी तलाश करने में लगी है। यह भी पढ़ें