बांसवाड़ा

Banswara crime : घर से लापता छात्रा का शव कुएं में मिला, गांव में फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Banswara crime : बांसवाड़ा में घर से लापता हुई 11वीं कक्षा की छात्रा का शव गांव के कुएं में मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं दुखी परिजनों ने धारदार हथियार से मारकर शव कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।

बांसवाड़ाDec 06, 2024 / 12:13 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Photo

Banswara crime : बांसवाड़ा में घर से लापता हुई 11वीं कक्षा की एक छात्रा का शव 5वें दिन गांव के कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने एक युवक पर छात्रा के अपहरण एवं हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पानी में डूबने से मौत होना मामला सामने आया है।

मृतका की गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर थे निशान

बांसवाड़ा के कंसारवाड़ी पुलिस के अनुसार बियापाड़ा निवासी जय सिंह पुत्र करहेंग ने 2 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 28 नवंबर सुबह 5 बजे घर से लापता हो गई। परिजनों को आशंका है कि मृतका सुबह उठ कर अपने खेत में कुएं पर गई। यहां से आरोपी उसे उठा कर ले गया। इसके बाद 5 दिन तक मृतका का पता नहीं चला, जबकि परिजन तलाश करते रहे। इसके बाद 2 दिसंबर को गांव के एक किसान बादर पुत्र जोगी के कुएं में छात्रा का शव मिला। दुखी परिजनों ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि धारदार हथियार से हत्या की गई है। इस कारण मृतका की गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर निशान थे।
यह भी पढ़ें

RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

गांव का ही रहने वाला है आरोपी

साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि मृतका के शव के पास एक मोबाइल सिम मिली है, जो कि राजू के नाम पर पंजीकृत है। इधर, मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू की तो पता चला कि आरोपी, मृतका से मिलता रहता था। इसकी जानकारी मृतका की एक बहन को थी। इस पर पुलिस उससे भी जानकारी जुटा रही है। आरोपी गांव का ही रहने वाला है। आरोपी खेती के साथ मिस्त्री का भी काम करता है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : पशु परिचर परीक्षा में पिता दे रहा था पेपर, प्रश्नपत्र में पूछा गया बेटे पर सवाल, खुशी से झूमा पिता

मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम, मामला डूबने का

परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर की प्राथमिक राय पानी में डूबने से मौत है। शव पर धारदार हथियार के निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट आने के बाद पूरी जांच की जाएगी।
नरेंद्र सिंह शक्तावत, थानाधिकारी कसारवाड़ी

यह भी पढ़ें

RGHS और चिरंजीवी योजनाओं को लेकर अशोक गहलोत नाराज, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

पुलिस और प्रशासन ने जबरन कराया दाह संस्कार

छात्रा 28 नवंबर का गायब हुई, 2 नवंबर को शव मिला। जबकि पोस्टमार्टम 4 नवंबर की शाम को कराया गया। ऐसे में 2 दिन तक पुलिस ने समझाइश की। तब जाकर पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार हुए। परिवार के एक अन्य युवक भंवर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस और प्रशासन ने जबरन दाह संस्कार कराया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 39 जिलों में इस रविवार को खुलेंगे सरकारी स्कूल, जानें वजह

Hindi News / Banswara / Banswara crime : घर से लापता छात्रा का शव कुएं में मिला, गांव में फैली सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.