पुस्तक का किया विमोचन जयंती कार्यक्रम में राजेंद्र कोठारी द्वारा लिखित वाल्मीकि रामायण सारांश पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मानव सेवा राष्ट्रीय का जन जागृति संस्थान के लाल शंकर पारगी द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न समाज के महानुभावों को चेतना सम्मान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ठाकुर राजेंद्र सिंह, जय गिरिराज सिंह, कोदर लाल बुनकर, अरविंद डामोर, गौतम लाल निनामा, नितेश रावत, कांतिलाल व्यास, भुवन पंड्या, रमण लाल मईड़ा, नाथू भगत, प्रताप महाराज, पंडित बालूराम, कांतिलाल मईड़ा , किशोरी राणा, शांतिलाल डिंडोर, कालूराम, मोहनलाल डिंडोर, नानजी भाई उपस्थित रहे। संचालन भगवती लाल डिंडोर ने किया।