निर्वाचन उपखण्ड अधिकारी विजेता प्रमिला को शपथ दिलवाई
उपचुनाव रिजल्ट में
भाजपा की उम्मीदवार प्रमिला मईड़ा को 283 मत प्राप्त हुए, वही
कांग्रेस की वालीबाई को 99 मत ही मिले। अपनी हार से कांग्रेस प्रत्याशी मायूस हुईं। भाजपा को रिकार्ड 184 मतों से विजय प्राप्त हुई। इसकी घोषणा के बाद निर्वाचन उपखण्ड अधिकारी ऋषिराज कपिल ने विजेता प्रमिला को शपथ दिलवाई।
जुलूस निकाला, आतिशबाजी कर जश्न मनाया
बाद में नवनिर्वाचित पार्षद को जुलूस के रूप में वार्ड तक ले जाकर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान प्रधान कानहिंग रावत, नगर मण्डल अध्यक्ष जिनेन्द्र सेठिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी, पूर्व पालिका अध्यक्ष बबलू मईड़ा, रोनक टेलर, कमलेश टेलर, पूर्व पालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा, रमेश तलेसरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।