लगातार दूसरी कार्रवाई
एसीबी ने जिले में दो दिन में लगातार दूसरी ट्रेपिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाड़ा चौकी की टीम ने बांसवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवगढ़ क्षेत्र में एक ग्रामीण के जमीन के कागजात पूरे कराने की एवज में 19 हजार रुपए रिश्वत लेते सरपंच शंभुलाल डोडियार को रंगे हाथों पकड़ा था।
यह भी पढ़ें : पट्टा जारी करने में भ्रष्टाचार का खुलासा, देवगढ़ सरपंच 19 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा
पटवार घर में ही दबोचा
शिकायत के सत्यापन के बाद गुरुवार को एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल तथा पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत मय टीम नागावाड़ा पहुंची। यहां उन्होंने परिवादी को पटवारी परमेश्वर सोलंकी पुत्र वालसिंह सोलंकी निवासी छीछ के पास भेजा और इशारा पाने के बाद उसे रिश्वत की राशि 28 हजार रुपए के साथ पटवार घर में ही धर दबोचा। आरोपी पटवारी के पास नाल पटवार हल्के का भी अतिरिक्त चार्ज है। डा. शेखावत ने बताया कि आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके आवास पर भी आवश्यक तलाशी की जा रही है। अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जाएगी।