बांसवाड़ा

नागावाड़ा पटवारी 28 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी, भूमि रूपान्तरण करने की एवज में मांगी थी राशि
 

बांसवाड़ाMay 20, 2022 / 02:27 pm

Varun Bhatt

नागावाड़ा पटवारी 28 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर इकाई ने गुरुवार को बांसवाड़ा जिले में ट्रेपिंग कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें तहसील बागीदौरा के पटवार हल्के नागावाड़ा के पटवारी परमेश्वर सोलंकी को 28 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने भूमि रूपान्तरण करने की एवज में यह राशि मांगी थी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की उदयपुर इकाई को परिवादी शंकरलाल पारगी पुत्र गौतम पारगी निवासी घाटीगड़ा नागावाड़ा ने शिकायत दी कि उसकी कृषि भूमि का आबादी में रूपान्तरण कराना है। इसके लिए पटवारी परमेश्वर सोलंकी 40 हजार रूपए रिश्वत के रूप में मांग रहा है और परेशान कर रहा है। उसने पहले दस हजार रुपए भी ले लिए हैं। इसके बाद गत 31 मार्च को सत्यापन की बातचीत के दौरान भी पटवारी ने दो हजार रुपए लिए।

लगातार दूसरी कार्रवाई

एसीबी ने जिले में दो दिन में लगातार दूसरी ट्रेपिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाड़ा चौकी की टीम ने बांसवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवगढ़ क्षेत्र में एक ग्रामीण के जमीन के कागजात पूरे कराने की एवज में 19 हजार रुपए रिश्वत लेते सरपंच शंभुलाल डोडियार को रंगे हाथों पकड़ा था।

 

यह भी पढ़ें : पट्टा जारी करने में भ्रष्टाचार का खुलासा, देवगढ़ सरपंच 19 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा

 

पटवार घर में ही दबोचा

शिकायत के सत्यापन के बाद गुरुवार को एसीबी उदयपुर के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल तथा पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक डॉ. सोनू शेखावत मय टीम नागावाड़ा पहुंची। यहां उन्होंने परिवादी को पटवारी परमेश्वर सोलंकी पुत्र वालसिंह सोलंकी निवासी छीछ के पास भेजा और इशारा पाने के बाद उसे रिश्वत की राशि 28 हजार रुपए के साथ पटवार घर में ही धर दबोचा। आरोपी पटवारी के पास नाल पटवार हल्के का भी अतिरिक्त चार्ज है। डा. शेखावत ने बताया कि आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके आवास पर भी आवश्यक तलाशी की जा रही है। अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम. एन. के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

Hindi News / Banswara / नागावाड़ा पटवारी 28 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.