60 वर्षीय सास की गोली मारकर हत्या
एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने इस बात की पुष्टि की है कि आरोपी को जवाबी फायरिंग में गोली लगी है। राजतालाब थाना क्षेत्र के अगरपुरा में 21 दिसंबर को 60 वर्षीय नंदा अपने घर के बाहर चौखट पर बैठी थी। शाम करीब 8:20 बजे दामाद अजय भोई बाइक पर एक साथी के साथ आया। बाइक से उतरकर आरोपी अजय ने नंदा भोई के पेट से तमंचा सटा कर 2 गोली मार दी। इसके बाद बाइक लेकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। 100 मीटर दूर जाने के बाद बाइक छोड़ कर पैदल भाग निकले थे। तभी से पुलिस को आरोपी की तलाश में थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी अजय के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस पकड़ने गई। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।