बिस्तर एवं कपड़े आग की चपेट में आ गए। वजेंग उठे और पत्नी को लेकर बाहर निकल गए और चिल्लाने लगे। लोग एकत्र हुए और आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान 18 वर्षीय बेटा विनोद कलासुआ ऊपर के कमरे में ही सोता रह गया।
आग पर काबू करते इससे पहले ही विनोद पूरी तरह जल गया। यहां से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वजेंग के बड़े बेटे कमलेश की भी पिछले साल अहमदाबाद में हुए हादसे में मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें