बांसवाड़ा

राजस्थान में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, तीन कार सवारों ने मौके पर तोड़ा दम

राजस्थान के बांसवाड़ा में भयावह हादसा होने से कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बांसवाड़ाApr 27, 2024 / 11:18 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के बांसवाड़ा से भयावह हादसे की तस्वीर सामने आ रही है। जहां जिले के बागीदौरा कलिंजरा रोड पर एक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात दो बजे अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची।

तीन कार सवार की मौत

बांसवाड़ जिले के बागीदौरा कलिंजरा मार्ग पर शुक्रवार देर रात दो बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जिनकी पहचान कुलदीप मुकेश कंसारा (35 वर्ष) निवासी राती तलाई बांसवाड़ा, शयान पुत्र यूसुफ खान उम्र (24 वर्ष) अब्दुल्ला पीर कॉलोनी बांसवाड़ा, अजेश मईडा टांडी महूडी नवागांव के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव को बागीदौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया हैं।
यह भी पढ़ें

रेलवे की बड़ी सौगात… राजस्थान के इस रास्ते पर दौड़ेंगी ये दो स्पेशल ट्रेन

संबंधित विषय:

Hindi News / Banswara / राजस्थान में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर हुई चकनाचूर, तीन कार सवारों ने मौके पर तोड़ा दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.