भवन वर्ष 2002 में बनाया गया था
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दुर्गा निनामा ने बताया कि आंगनबाड़ी में कुल 55 बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। भवन 5 सालों से जर्जर था। ये भवन वर्ष 2002 में बनाया गया था। भवन के जर्जर को लेकर ग्राम पंचायत में भवन मरम्मत एवं नया भवन बनाने की मांग भी की थी। पर, वहां से अब तक कोई काम नहीं हुआ। अब भवन गिर जाने के कारण कहीं दूसरी जगह बैठकर बच्चों को पढ़ना पड़ेगा। इस दौरान गांव के पारस यादव, अनिल, सुखलाल राकेश के सहयोग से आंगनवाड़ी भवन में पड़ा समान निकालने में सहयोग किया।