बांसवाड़ा

Rajasthan News: अब भूलकर भी ना खाएं ये 5 दवाएं, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राजस्थान में जारी कर दिया है बड़ा अलर्ट

Health Department Alert: दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े में राजकीय विश्लेषक, औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में 6 दवाओं की जांच की गई, जिसमें 5 टेबलेट्स में मुख्य साल्ट ही नहीं पाए गए।

बांसवाड़ाDec 27, 2024 / 01:51 pm

Rakesh Mishra

प्रतीकात्मक तस्वीर

सर्दी बढ़ने के साथ ही अस्थमा, एलर्जी और त्वचा संबंधित रोग बढ़ रहे हैं। आप यदि ऐसे रोग से पीड़ित हैं और इन रोगों के उपचार के लिए काम आने वाली दवा सेवन कर रहे हैं तो सावधान रहें। यदि आपने पहले से दवा ले रखी है तो सेवन से पूर्व उसकी जानकारी जरुर कर लें। क्योंकि यह दवाएं बेअसर साबित हो सकती हैं।
दरअसल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर की गई जांच में पांच दवाएं अवमानक निकली हैं। रोगोपचार के दृष्टिगत आवश्यक कंटेंट ही दवा में नहीं है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सप्लाई पर अब रोक लगा दी है।

अलर्ट नोटिस जारी

जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद विभाग ने इन दवाओं को गंभीर अवमानक घोषित कर समूचे प्रदेश में अलर्ट नोटिस जारी कर दिया है। गौरतलब है कि दिसंबर माह के दूसरे पखवाड़े में राजकीय विश्लेषक, औषधि परीक्षण प्रयोगशाला में 6 दवाओं की जांच की गई, जिसमें इन टेबलेट्स में मुख्य साल्ट ही नहीं पाए गए।

इन दवाओं की हुई जांच

एमोक्सिसिलिन और पोटैशियम क्लेव्यूनेट: एक एंटीबायोटिक दवा है, जो बैक्टीरियल संक्रमण में काम आती है। इससे आमतौर पर श्वसन पथ, मूत्रपथ एवं अन्य कई संक्रमण में काम में लिया जाता है। दो कंपनियों के द्वारा साल्ट से बनाई गई दवा की जांच की गई।
जांच रिपोर्ट में : एमोक्सिसिलिन निल, क्लैवुलैनिक एसिड निल मिला।
लेवोसेटिरिजिन हाइड्रोक्लोराइड और मोंटेलुकास्ट सोडियम: एक एंटी-एलर्जिक और एंटी-अस्थमैटिक दवा है। जो एलर्जी और अस्थमा से संबंधित विभिन्न लक्षणों के इलाज के लिए होती है।
जांच रिपोर्ट में : मोंटेलुकास्ट निल मिला।

प्रीगाबालिन कैप्सूल : एक एंटी-इपिलेप्टिक और एंटी-न्यूरोपैथिक दर्द दवा है। जो विभिन्न प्रकार के दर्द और मिर्गी से संबंधित लक्षणों के इलाज में काम आती है।
जांच रिपोर्ट में: प्रीगाबालिन निल मिला और गैबापेंटिन 308.60 एमजी/ कैप्सूल मिला।
सेफपोडोक्साइम : एक एंटीबायोटिक दवा है जो सेफलोस्पोरिन वर्ग से संबंधित है। यह दवा बैक्टीरियल संक्रमणों के इलाज के लिए उपयोग की जाती है।
जांच रिपोर्ट में: सेफपोडोक्साइम निल पाया गया।

पैंटोप्राजोल सोडियम गैस्ट्रो रेसिस्टेंट और डोमपेरिडोन : एक संयुक्त दवा है जो पाचन तंत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं के इलाज के लिए उपयोग की जाती है।
जांच रिपोर्ट में: पैंटोप्राजोल निल और डोमपेरिडोन निल

12 महीने, 6 बार गंभीर अवमानक के नोटिस

इस वर्ष 2024 की बात करें तो 12 महीने में दवाओं के गंभीर अवमानक के 6 नोटिस जारी किए गए। इसमें जनवरी में 2, फरवरी में 2, मार्च और दिसंबर में एक-एक शामिल हैं।

शीघ्र कार्रवाई के निर्देश

राजस्थान के समस्त सहायक औषधि नियंत्रक और औषधि नियंत्रयण अधिकारी को निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र में सतर्कता और निगरानी रखें। साथ ही प्रावधान के अनुरूप शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही उक्त निर्माता की अन्य औषधियों के नमूने भी नियमानुसार लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

बिक्री रोकने के निर्देश

जांच में कुछ दवाओं को गंभीर अवमानक माना गया है। आगे इनकी बिक्री न हो इसके लिए निर्देशित किया गया है। यदि इस बैच का स्टॉक मिलता है तो उसे दवा बनाने वाली कंपनी को वापस भेजा जाएगा।
सुरेश समर, सहायक औषधि नियंत्रक, बांसवाड़ा
यह भी पढ़ें

राजस्थान में खतरनाक वायरस से मचा हड़कंप, स्पेशल टीम तैनात, घरों में शुरू हुआ सर्वे, इतनी बार भेजेगी रिपोर्ट

संबंधित विषय:

Hindi News / Banswara / Rajasthan News: अब भूलकर भी ना खाएं ये 5 दवाएं, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे राजस्थान में जारी कर दिया है बड़ा अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.