बांसवाड़ा

बांसवाड़ा : युवा मतादाता पंजीकरण अभियान में लापरवाही, 3 बीएलओ निलंबित, 4 तहसीलदारों को नोटिस

तीन बूथ लेवल अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

बांसवाड़ाMar 10, 2017 / 08:54 pm

Ashish vajpayee

3 BLO suspended, notice to 4 tehsildars

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वंचित मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिए चलाए जा रहे युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान में लापरवाही बरतने पर कलक्टर भगवती प्रसाद ने शुक्रवार को तीन बूथ लेवल अधिकारियों को निलंबित कर दिया। गौरततलब है कि इससे पूर्व भी तीन बीएलओ को निलम्बित किया जा चुका है।
अतिरिक्त कलक्टर हिम्मतसिंह बारहठ ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र बांसवाड़ा के बीएलओ नानूराम मईड़ा, नगरपरिषद क्षेत्र के बीएलओ लक्ष्मण तेली व महेन्द्र भावसार को निलंबित किया गया।
वहीं युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान की गतिविधियों के न्यूनतम उपलब्धि अर्जित करने पर चार तहसीलदारों व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को नोटिस थमाया है। कलक्टर ने बताया कि बांसवाड़ा तहसीलदार सोहनलाल शर्मा, गांगड़तलाई व आनंदपुरी तहसीलदार बिशनलाल वर्मा, कुशलगढ़ तहसीलदार परमानंद मीणा को नोटिस जारी किया है।

Hindi News / Banswara / बांसवाड़ा : युवा मतादाता पंजीकरण अभियान में लापरवाही, 3 बीएलओ निलंबित, 4 तहसीलदारों को नोटिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.