सीएमएचओ डॉ. हीरालाल ताबियार ने रात करीब पौने एक बजे 15 जनों के पॉजिटिव होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कुशलगढ़ और बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर इससे पहले शाम तक कुल 411 संदिग्धों के सेंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 350 नेगेटिव, जबकि 37 पॉजीटिव आए। इसके अलावा 23 की जांच रिपोर्ट लंबित रही। उनमें 15 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई। शुक्रवार रात तक पॉजीटिव आए सभी रोगी दूसरे दिन उदयपुर रैफर कर दिए गए। इसके उपरांत शनिवार को कुछ और नए संदिग्धों की सेंपलिंग की प्रक्रिया जारी रही।
उधर, एमजी अस्पताल में शाम तक सात और सेंपल किए गए। वहां अब तक लिए सभी 53 सेंपल नेगेटिव आए हैं। चिकित्सा विभागीय टीमों का अभी जोर कोरोना संक्रमणग्रस्त संदिग्धों को ज्यादा से ज्यादा चिह्नित कर उनके नमूने लेने का है।