पीसी मोहन ने कहा कि किसी को भी वक्फ के नोटिस से घबराने की जरूरत नहीं है। न्याय सबको मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं व केन्द्र सरकार किसानों और व्यापारियों के साथ है।
बेंगलूरु मध्य के सांसद पीसी मोहन ने कहा कि किसी भी व्यापारी व काश्तकार को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वे स्वयं और भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों, काश्तकारों व आमजन के साथ है। उन्होंने यह बात बेंगलूरु के गांधीनगर व चिकपेट में कुछ व्यापारियों को मिले वक्फ के मालिकाना ह के नोटिस के बाद कही।
बैंगलोर•Nov 11, 2024 / 07:31 pm•
Yogesh Sharma
Hindi News / Bangalore / वक्फ के नोटिस से किसी को घबराने की जरूरत नहीं-मोहन