बैंगलोर

महिलाओं ने साड़ी पहनकर किया वॉकथॉन

प्रदूषण मुक्त भारत का दिया संदेश

बैंगलोरJun 08, 2024 / 06:42 pm

Santosh kumar Pandey

बेंगलूरु. माहेश्वरी महिला संगठन ने महेश नवमी के अवसर पर पीली लाल साड़ी वॉकथॉन का आयोजन किया । 3 किलोमीटर तक चला साड़ी वॉकथॉन शांतिनगर स्थित हॉकी स्टेडियम से प्रातः 6:30 बजे प्रारंभ हुआ । इस दौरान महिलाओं ने भगवान महेश के भजन गाते हुए कदम से कदम मिलाया। भगवान उमा महेश की झांकी के रूप में सजे बच्चों में प्रिशा रांदड, पार्वती के रूप में परीशा बजाज आकर्षण का केन्द्र रहे।
इस कार्यक्रम में भारत स्वच्छता अभियान की कार्यकर्ता शोभा रांदड का सम्मान किया गया। शोभा ने कहा कि हम सभी को प्रदूषण से भारत को बचाना है तो प्लास्टिक की बैग, प्लास्टिक की प्लेट, थैलियों का उपयोग नहीं करना चाहिए।
प्रकाश गेरा ने अति सुन्दर भजन गाए और कार्यक्रम में विशेष सेवा प्रदान की। अध्यक्षा श्वेता बियाणी, सचिव निर्मला कांकाणी

एवं कार्यकारिणी एवं सलाहकार सदस्य उपस्थित रहे। अन्य समाज से भी महिलाओं ने भाग लिया । कमला बूब एवं बिमला चांडक ने सम्पूर्ण व्यवस्था का कार्यभार संभाला।

Hindi News / Bangalore / महिलाओं ने साड़ी पहनकर किया वॉकथॉन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.