सदन में विश्वास मत प्रस्ताव को लेकर जारी बहस के बीच सोमवार को स्पीकर रमेश कुमार ने कहा, ‘एक बार पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से किसी ने कहा था कि कांग्रेस के विधायक भगोड़े हो गए हैं और पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। इस पर नेहरू ने जवाब दिया था कि असल में यह उस व्यक्ति की ताकत पर निर्भर है, जो उन्हें ले जा रहा है।
जवाहर लाल नेहरू की टिप्पणी को मौजूदा संदर्भ से जोड़ते हुए स्पीकर रमेश कुमार ने कांग्रेस नेता सिद्धारामय्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक समय पर आप मजबूत थे और आपने विधायकों को अपने पाले में खींचने का प्रयास किया। इसके बाद येड्डियूरप्पा की ओर संकेत करते हुए रमेश कुमार बोले, ‘आप हंसें नहीं। पहले आपने भी विधायकों को खींचने का काम किया है।
इसके साथ ही स्पीकर ने नेताओं से सदन में गरिमा बनाए रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘आज अपने भाषणों में ध्यान रखें कि सदन की गरिमा बनी रहे। ये सब वक्त जाया करने की तरकीबें हैं। इनसे सदन, स्पीकर और विधायक के तौर पर आपकी भी छवि खराब होती है।Ó