बैंगलोर

गुलाबी ठंड के बीच वॉकथॉन का आयोजन

सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) व एचएएल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कंठीरवा स्टेडियम से वॉकथॉन का आयोजन किया गया। सतर्कता वॉकथॉन अर्थात विजीथॉन को कंठीरवा स्टेडियम के मुख्य द्वार से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वॉकथॉन में बीएमआरसीएल की टीम, एचएएल, बीईएमएल, फार्मा कंपनियों, आईटीआई सहित अनेक विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।

बैंगलोरOct 27, 2024 / 06:14 pm

Yogesh Sharma

अनेक विभागों के कर्मचारियों ने लिया भाग

बेंगलूरु. सतर्कता जागरुकता सप्ताह के अन्तर्गत बेंगलूरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) व एचएएल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कंठीरवा स्टेडियम से वॉकथॉन का आयोजन किया गया। सतर्कता वॉकथॉन अर्थात विजीथॉन को कंठीरवा स्टेडियम के मुख्य द्वार से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वॉकथॉन में बीएमआरसीएल की टीम, एचएएल, बीईएमएल, फार्मा कंपनियों, आईटीआई सहित अनेक विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। वॉकथॉन के लिए सुबह साढ़े सात बजे से कर्मचारी कंठीरवा स्टेडियम के मुख्य द्वार पर एकत्र होना शुरू हो गए थे। साढ़े 8 बजे कंठीरवा स्टेडियम से वॉकथॉन शुरू होकर कस्तूरबा रोड, राजाराम मोहन रॉय रोड और विट्टल माल्या रोड होते हुए पुन: 9:30 बजे कंठीरवा स्टेडियम पहुंंच कर सम्पन्न हुई। कर्मचारियों ने सर्तकता का संदेश देने वाली तख्तियां हाथों में ले रखी थीं और नारेबाजी करते हुए चल रहे थे।

Hindi News / Bangalore / गुलाबी ठंड के बीच वॉकथॉन का आयोजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.