वीडियो: कैसे देवगौड़ा ने की पत्नी चेनम्मा के साथ गणेश पूजा
बेंगलूरु कोरोना पाबंदियों के बीच कर्नाटक में गणेशोत्सव काफी उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ८८ वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी सपरिवार घर में गणेश की पूजा की। इस दौरान उनकी पत्नी चेनम्मा और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ थे। देवगौड़ा के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी पूरी श्रद्धा के साथ गणेश की पूजा की। कुमारस्वामी के घर में ही प्रतिमा स्थापित की गई थी। देवगौड़ा परिवार हर साल पूरी श्रद्धा के साथ गणेश चतुर्थी के दिन विघ्नहर्ता की पूजा करते हैं। गौरतलब है कि बेंगलूरु में बृहद बेंगलूरु महानगरपालिका (बीबीएमपी) ने सिर्फ 3 दिन पूजा समारोह की अनुमति दी है। इस दौरान शोभा यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है। प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी गणेश प्रतिमाओं को प्रतिबंधित किया गया है। बायोडिग्रेडेबल सामग्री से बनी पारंपरिक गणेश प्रतिमा को अपने घरों में बाल्टियों या मोबाइल टैंकरों में विसर्जित करने का निर्देश है।