इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने गगनयान मिशन से जुड़े एक अहम परीक्षण को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। गगनयान मिशन में अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष तक सुरक्षित ले जाना और वापस लाना शामिल है। इसरो ने चंडीगढ़ की टर्मिनल बैलिस्टिक अनुसंधान प्रयोगशाला के रेल ट्रैक रॉकेट स्लेज (आरटीआरएस) सुविधा में ड्रॉग पैराशूट परिनियोजन का परीक्षण किया।
बैंगलोर•Aug 12, 2023 / 11:34 pm•
Sanjay Kumar Kareer
Hindi News / Videos / Bangalore / VIDEO इसरो ने किया गगनयान मिशन से जुड़ा एक अहम परीक्षण