बेंगलूरु. मंड्या जिले के होसाहल्ली गांव में मकर संक्रांति पर एक बेकाबू बैल ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। यह घटना एक परंपरिक खेल के दौरान हुई। इस खेल में गाय और बैलों को जलती आग से दौड़ाते हैं। होसाहल्ली में आग का घेरा बनाकर पशुओं को उसके बीच से दौड़ाया गया। तभी एक बैल बेकाबू हो गया और आग के घेरे से निकलने के बाद भागते हुए उसने तीन लोगों को टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया।
बैंगलोर•Jan 15, 2025 / 11:37 pm•
Sanjay Kumar Kareer
Hindi News / Videos / Bangalore / Video मंड्या जिले के होसाहल्ली गांव में हादसा : अंगारों पर दौड़ते बेकाबू बैल ने 3 लोगों को मारी टक्कर