
बीएमटीसी की रात्रि बसों में सामान्य किराए में सफर
बेंगलूरु. देर रात या तड़के बेंगलूरु महानगर परिवहन निगम (बीएमटीसी) की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त किराए का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। यात्री दिन की तरह ही रात में भी सामान्य किराए का भुगतान कर सफर कर सकेंगे। परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने दो दिन पहले बीएमटीसी बसों में लागू डेढ़ गुणा रात्रि शुल्क को खत्म करने की घोषणा की थी। बुधवार को बीएमटीसी ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया। नई व्यवस्था बुधवार से ही लागू हो गई।
रेड्डी ने कहा कि रात के समय यात्रियों से अधिक किराया वसूलना उचित नहीं था, इसलिए इसे खत्म करने का निर्णय लिया गया। रेड्डी ने कहा कि इस फैसले से अधिक यात्री बीएमटीसी की रात्रि सेवा का लाभ उठा सकेंगे। रेड्डी ने कहा कि इससे बीएमटीसी की वित्तीय स्थिति पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। बीएमटीसी रात के समय चुनिंदा मार्गों पर बसों का परिचालन करती है और इन बसों में रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक सफर करने वाले यात्रियों से डेढ़ गुणा किराया लिया जाता था, जिसे अब खत्म कर दिया गया है।निगम की प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को यह आदेश तत्काल लागू करने के आदेश दिए हैं। साथ ही पर्यवेक्षक कर्मचारियों और ड्राइविंग स्टाफ को इस आदेश के बारे में सूचित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने ईटीएम से निकलने वाले वाउचर की जांच करने को भी कहा है। ताकि संशोधित किराया प्रणाली लागू हो।
गौरतलब है कि मंत्री रेड्डी ने सोमवार को घोषणा की थी कि बीएमटीसी के 25 साल पूरे होने पर 25 सितम्बर को नम्मा बीएमटीसी ऐप लॉन्च किया जाएगा। ऐप से यात्रियों को बसों की रीयल टाइम जानकारी मिलने के साथ ही टिकट खरीदने की सुविधा भी मिलेगी। बीएमटीसी बसों में टिकट खरीदने के लिए कैशलेस सुविधा भी शुरू की जाएगी।
Published on:
07 Sept 2023 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
