बैंगलोर

ऑटो चालकों की मांगों के आगे झुका परिवहन विभाग, बेंगलूरु में 133 बाइक टैक्सियां जब्त

परिवहन विभाग के एक बयान में कहा गया है कि विभाग ने 5 जुलाई को शहर में इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सियों की जांच के लिए विशेष दस्ते बनाकर एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 29 इलेक्ट्रिक बाइक सहित अनधिकृत रूप से चलने वाले 133 वाहनों को बुक किया।

बैंगलोरJul 05, 2024 / 11:33 pm

Sanjay Kumar Kareer

बेंगलूरु. ऑटो रिक्शा चालकों की मांगों के आगे झुकते हुए कर्नाटक परिवहन विभाग ने शुक्रवार को शहर में 29 इलेक्ट्रिक टैक्सियों सहित 133 बाइक टैक्सियां जब्त कीं।
परिवहन विभाग के एक बयान में कहा गया है कि विभाग ने 5 जुलाई को शहर में इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सियों की जांच के लिए विशेष दस्ते बनाकर एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 29 इलेक्ट्रिक बाइक सहित अनधिकृत रूप से चलने वाले 133 वाहनों को बुक किया।
अतिरिक्त परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन-दक्षिण), सी. मल्लिकार्जुन के अनुसार शुक्रवार को शहर में कुल 133 बाइक टैक्सियों को जब्त किया। इसमें 29 इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सियाँ शामिल हैं। बिना लाइसेंस के चलने वाली इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
मोटर वाहन नियमों के तहत बीमा, उत्सर्जन प्रमाणपत्र, दस्तावेज आदि न होने सहित अन्य नियमों के उल्लंघन के लिए अन्य पेट्रोल से चलने वाली बाइक टैक्सियों को भी बुक किया गया।

परिवहन विभाग ने यह कदम ऑटो रिक्शा और कैब चालकों द्वारा गुरुवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने और बाइक टैक्सियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शांति नगर स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय का घेराव करने के बाद उठाया गया।

Hindi News / Bangalore / ऑटो चालकों की मांगों के आगे झुका परिवहन विभाग, बेंगलूरु में 133 बाइक टैक्सियां जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.