बैंगलोर

इस बार भी दीपावली व छठ पूजा पर होगा वेटिंग में सफर

दीपावली और छठ पूजा के लिए अपने घरों को लौटने वाले यात्रियों को वेटिंग टिकट में ही यात्रा करनी पड़ेगी। रेलवे के अत्यधिक यात्री दबाव वाले मार्गों पर क्लोन ट्रेन चलाने की घोषणा के बावजूद ट्रेनों में वेटिंग 150 से 250 तक पहुंच गई है।

बैंगलोरOct 27, 2024 / 06:26 pm

Yogesh Sharma

Indian Railway: Special Trains for Chhath Puja and Diwali 2024

रेलवे की तैयारियों को धत्ता बता रही ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट

योगेश शर्मा

बेंगलूरु. दीपावली और छठ पूजा के लिए अपने घरों को लौटने वाले यात्रियों को वेटिंग टिकट में ही यात्रा करनी पड़ेगी। रेलवे के अत्यधिक यात्री दबाव वाले मार्गों पर क्लोन ट्रेन चलाने की घोषणा के बावजूद ट्रेनों में वेटिंग 150 से 250 तक पहुंच गई है। बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले अधिकांश ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है। एसएमवीटी से पटना (पटना समस्त स्टेशन) जाने वाली चारों ट्रेनों में के द्वितीय शयन यान में 1 नवम्बर को वेटिंग 152 से 193 तक है। सर्वाधिक वेटिंग संघमित्रा एक्सप्रेस में 193 है। तृतीय श्रेणी वातानुकूलित में 46 से लेकर 150 तक तथा द्वितीय वातानुकूलित में 29 से 69 तक वेटिंग चल रही है।
2 नवम्बर को एसएमवीटी से पटना की तीन ट्रेनें हैं। इनमें शयनयान की वेटिंग 150 से 281 तक है। तृतीय वातानुकूलित में वेटिंग 67 से 195 तथा द्वितीय वातानुकूलित में वेटिंग 30 से 75 तक है। 3 नवम्बर को एसएमवीटी से पटना (पटना समस्त स्टेशन) की चार ट्रेनें हैं। शयनयान में एसएमवीटी से पटना (पटना समस्त स्टेशन) जाने वाली चारों ट्रेनों में 3 नवम्बर को वेटिंग 59 से 235 तक है। संघमित्रा एक्सप्रेस में सर्वाधिक 235 वेटिंग है। तृतीय वातानुकूलित में 25 से लेकर 131 तक वेटिंग है। यहां भी संघमित्रा में सर्वाधिक 131 वेटिंग है। द्वितीय वातानुकूलित में 25 से 66 तक वेटिंग है।
4 नवम्बर को एसएमवीटी से पटना के लिए चार ट्रेनें हैं। तीन ट्रेनों के द्वितीय शयनयान में 87 से लेकर 156 तक वेटिंग है। वहीं तृतीय वातानुकूलित में 34 से लेकर 85 तक वेटिंग चल रही है। 5 नवम्बर को एसएमवीटी से पटना के लिए मात्र दो ट्रेनें हैं। इनमें द्वितीय शयनयान की वेटिंग 41 से लेकर 119 तक है। बिहार वासियों की सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रेन संघमित्रा वेटिंग के मामले में सबसे ऊपर है। तृतीय वातानुकूलित में 16 से 58 तथा द्वितीय वातानुकूलित में 1 से 32 तक वेटिंग है। संघमित्रा के सभी श्रेणियों में रिकॉर्ड वेटिंग चल रही है।
बेंगलूरु से कोलकाता की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी औसतन वेटिंग 90 से 100 के बीच चल रही है। 1 नवम्बर को यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेेन संख्या 22832 यशवंतपुर-हावड़ा सुपर फास्ट के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 97, तृतीय वातानुकूलित में 60, द्वितीय वातानुकूलित में 32 वेटिंग चल रही है। वहीं, 12864 एसएमवीटी-हावड़ा के द्वितीय शयनयान में 194, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी में 41 व तृतीय वातानुकूलित में 66 वेटिंग चल रही है। 12246 एसएमवीटी-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस में द्वितीय शयनयान में 124 व तृतीय वातानुकूलित में 46 वेटिंग चल रही है। 2 नवम्बर को ट्रेन संख्या एसएमवीटी-हावड़ा के द्वितीय शयनयान में 132, तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित में 45 तथा तृतीय वातानुकूलित में 53 वेटिंग चल रही है। 3 नवम्बर को ट्रेन संख्या 12864 एसएमवीटी-हावड़ा द्वितीय शयनयान में 122, तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित में 44 तथा तृतीय वातानुकूलित में 50 वेटिंग चल रही है।
4 नवम्बर को ट्रेन संख्या 22818 मैसूरु-हावड़ा एक्सप्रेस के द्वितीय श्रेणी शयनयान में 105, तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित में 40 तथा तृतीय वातानुकूलित में 43 वेटिंग चल रही है। ट्रेन संख्या 12864 एसएमवीटी-हावड़ा द्वितीय शयनयान में 113, तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित में 33 तथा तृतीय वातानुकूलित में 39 वेटिंग चल रही है। 12246 एसएमवीटी-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस में द्वितीय शयनयान में 93 व तृतीय वातानुकूलित में 20 वेटिंग चल रही है। 5 नवम्बर को ट्रेन संख्या 12864 एसएमवीटी-हावड़ा द्वितीय शयनयान में 93, तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित में 30 तथा तृतीय वातानुकूलित में 51 वेटिंग चल रही है। 12246 एसएमवीटी-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस में द्वितीय शयनयान में 96 व तृतीय वातानुकूलित में 16 वेटिंग चल रही है।

Hindi News / Bangalore / इस बार भी दीपावली व छठ पूजा पर होगा वेटिंग में सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.