scriptबेंगलूरु टैक समिट-2024 में इस बार एआइ और डीप टैक स्टार्टअप्स पर रहेगा मुख्‍य फोकस | This time focus is on AI and Deep Tech startups in Bengaluru Tech Summit-2024 | Patrika News
बैंगलोर

बेंगलूरु टैक समिट-2024 में इस बार एआइ और डीप टैक स्टार्टअप्स पर रहेगा मुख्‍य फोकस

इस साल का बेंगलूरु टैक समिट पहले से कहीं ज्यादा बड़ा, बेहतर, ज्यादा प्रभावशाली और हरित होगा। समिट का 27वां संस्करण 19 नवंबर को शुरू होगा और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ अमेरिका के डिप्टी एनएसए और जर्मनी के आर्थिक मामलों के मंत्री करेंगे।

बैंगलोरNov 17, 2024 / 12:33 am

Sanjay Kumar Kareer

bengaluru-tech-summit

समिट के 27वें संस्करण में 15 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल पहुचंने की संभावना

बेंगलूरु. बेंगलूरु टैक समिट (बीटीएस) 2024 के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और प्रतिनिधिमंडलों का आना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समिट का उद्घाटन करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी-बीटी मंत्री प्रियांक खरगे ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस साल का बेंगलूरु टैक समिट पहले से कहीं ज्यादा बड़ा, बेहतर, ज्यादा प्रभावशाली और हरित होगा। समिट का 27वां संस्करण 19 नवंबर को शुरू होगा और इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ अमेरिका के डिप्टी एनएसए और जर्मनी के आर्थिक मामलों के मंत्री करेंगे।
प्रियांक खरगे ने कहा, पहली बार हम 15 से अधिक देशों के महत्वपूर्ण प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी करेंगे, जिसमें सरकारी और निजी दोनों प्रतिनिधि शामिल होंगे, साथ ही हमारे 33 वैश्विक नवाचार गठबंधन देशों के प्रतिनिधिमंडल भी होंगे। इसके अतिरिक्त, हम स्टार्ट-अप को सीधे उद्यम पूंजीपतियों से जोड़ रहे हैं। 300 से अधिक स्टार्ट-अप की पहचान पहले ही की जा चुकी है और 100 से अधिक उद्यम पूंजीपतियों ने इसमें रुचि दिखाई है।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि शिखर सम्मेलन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप टैक स्टार्ट-अप पर ध्यान केंद्रित करेगा और अगले कुछ वर्षों में उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए एक रोडमैप तैयार करेगा। महत्वपूर्ण रूप से, फोकस एआई और डीप टैक स्टार्ट-अप पर होगा।
खरगे ने बताया कि शिखर सम्मेलन में कई नीतियों का अनावरण किया जाएगा, जिसमें वैश्विक क्षमता केंद्र नीति – भारत में अपनी तरह की पहली – एक राज्य अंतरिक्ष तकनीक नीति, जो पहली बार भी होगी, और वैश्विक पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ‘निपुणकर्नाटक’ नामक एक चुस्त पुन: कौशल कार्यक्रम शामिल है।
उन्होंने कहा कि इसका मूल मंत्र है ‘स्थानीय स्तर पर कौशल, वैश्विक स्तर पर काम करें।’ हम उभरती प्रौद्योगिकियों के संबंध में अगले कुछ वर्षों के लिए एक रोडमैप या खाका भी पेश करेंगे।

Hindi News / Bangalore / बेंगलूरु टैक समिट-2024 में इस बार एआइ और डीप टैक स्टार्टअप्स पर रहेगा मुख्‍य फोकस

ट्रेंडिंग वीडियो