बैंगलोर

बारिश से मौसम खुशनुमा, किसानों के चेहरे खिले

बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे

बैंगलोरApr 29, 2020 / 10:36 pm

Santosh kumar Pandey

बारिश से मौसम खुशनुमा, किसानों के चेहरे खिले

मंड्या. श्रीरंगपट्टण तहसील सहित अन्य तहसीलों में मंगलवार रात को 10 बजे को शुरू हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। तेज हवा के साथ बारिश का क्रम शुरू हुआ जो पूरी रात तक रुक- रुक कर सुबह तक चला। तेज हवा के कारण गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी। बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। बारिश होने पर गांवों में किसान मूंग, रागी और काले तिल की बुवाई करेंगे। बुधवार को दिनभर बादल छाए रहे। मंगलवार रात को हुई तेज बारिश से अरकेरे गांव में सरकारी स्कूल मैदान की दीवार गिर गई।
कार चालक ने फांसी लगाई
मंड्या. मद्दूर तहसील में एक कार चालक ने फांसी लगा ली। पुलिस के अनुसार सर एम विश्वेश्वरैया मोहल्ला निवासी राजेश(30) ने बीती रात फांसी लगा ली। जिस समय राजेश ने आत्महत्या की उसकी पत्नी रिश्तेदार के घर गई हुई थी। लॉकडाउन के कारण एक माह से राजेश घर में ही था। मद्दूर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Bangalore / बारिश से मौसम खुशनुमा, किसानों के चेहरे खिले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.