बैंगलोर

महान नेता थीं इंदिरा गांधी : राजशेखरन

पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम.वी. राजशेखरन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी भारत की एक महान नेता थीं और देश के लिए अपने प्राण की आहूति दी थी।

बैंगलोरNov 01, 2018 / 02:02 am

शंकर शर्मा

महान नेता थीं इंदिरा गांधी : राजशेखरन

बेंगलूरु. पूर्व केन्द्रीय मंत्री एम.वी. राजशेखरन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी भारत की एक महान नेता थीं और देश के लिए अपने प्राण की आहूति दी थी।

उन्होंने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लाभाई पटेल की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ अभियान से देश के सभी नागरिकों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम शुरू किए थे। उन्होंने कहा कि आज सारा देश इंदिरा गांधी के लोकप्रिय योजनाओं और कार्यक्रमों के अलावा उनके बलिदान को याद कर रहा है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष बी.एल. शंकर, पूर्वमंत्री मोटम्मा और कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

राज्योत्सव के रंग में रंगा शहर
बेंगलूरु. शहर में गुरुवार को कन्नड़ संस्कृति विभाग तथा विभिन्न कन्नड़ संगठनों की ओर से कन्नड़ राज्योत्सव मनाया जाएगा। 1 नवम्बर वर्ष 1956 से इस राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सरकार की ओर से शहर के कंटीरवा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी कन्नड़ ध्वज फहराकर इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर कन्नड़ संस्कृति मंत्री जयमाला, महापौर गंगाम्बिका मल्लिकार्जुन उपस्थित रहेंगी। अध्यक्षता शिवाजीनगर क्षेत्र के विधायक रोशन बेग करेंगे। बृहद बेंगलूरु महानगर पालिका के आयुक्त मंजुनाथ प्रसाद के मुताबिक कार्यक्रम मेें शहर के 600 से अधिक स्कूलों के 6000 से अधिक विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। राज्य के सभी जिला तथा तहसील मुख्यालयों में इस अवसर पर विभिन्न झांकियों के साथ माता भुवनेश्वरी की शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।

यहां भी होंगे कार्यक्रम
शहर में मैसूरु बैंक चौराहा, चामराजपेट, विजयनगर, मल्लेश्वरम, यशवंतपुर, कोरमंगला, कॉटनपेट, कलासीपाल्या, वी वी पुरम, मावल्ली, शंकरपुरम, पैलेस गुट्ट हल्ली, शेषाद्रीपुरम, श्रीरामपुरम, ओकलीपुरम, हनुमंतनगर, यलहंका, सीवी रामननगर, इंदिरानगर, हलसूरु, हेब्बाल, बसवनगुड़ी, त्यागराजनगर, बीटीएम लेआउट, जयनगर, चिकपेट, गांधीनगर क्षेत्रों में विभिन्न कन्नड़ संगठनों की ओर से भी शोभायात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। कन्नड़ साहित्य परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में चामराजपेट क्षेत्र के प्रमुख सडक़ों पर लोककलाकारों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम में सांसद पी.सी. मोहन, रसद मंत्री जमीर अहमद खान, कन्नड़ साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. मनू बालिगार भाग लेंगे। इसके अलावा शहर के आईटी-बीटी कंपनियां, एचएएल, बीएचइएल, बीइएल इकाइयों में कन्नड़ राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। चिकपेट क्षेत्र के डी.के. लेन में दिगंबर जैन मंदिर के निकट ‘दि बेंगलूरु होलसेल क्लॉथ मर्चेंटस एसोसिएशन’ की ओर से आयोजित कन्नड़ राज्योत्सव कार्यक्रम में विधायक उदय गरुड़ाचार तथा पूर्व पार्षद शिवकुमार, एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश पिरगल सचिव योगेश सेट तथा संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

संघ की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कन्नड़ चलुवली वाटाल पक्षा संगठन की ओर से सुबह 11 बजे शहर के पुट्टण्णा चेट्टी टाउन हॉल से मैसूर बैंक चौराहे के निकट निर्मित नृपतुंगा सभागार तक माता भुवनेश्वरी की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शहर के मल्लेश्वर क्षेत्र के 18वें क्रॉस में स्थित उद्यान में डॉ. राजकुमार की आदमकद कांस्य प्रतिमा के अनावरण समारोह में स्थानीय विधायक डॉ. अश्वथ नारायण उपस्थित रहेंगे।


शिवानंद चौराहे के निकट स्थित गांधी भवन के सभागार में आयोजित विचार संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्ञानपीठ पुरस्कृत साहित्यकार डॉ. चंद्रशेखर कंबार करेंगे। महोत्सव के लिए शहर के सभी चौराहों को कन्नड़ के लाल-पीले झंडो से सजाया गया है। बीबीएमपी के सभी उद्यानों में विशेष सजावट की गई है। शहर के सभी शिक्षा संस्थाओं में कन्नड़ राज्योत्सव का कार्यक्रम होगा। 

Hindi News / Bangalore / महान नेता थीं इंदिरा गांधी : राजशेखरन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.