बैंगलोर

नम्मा मेट्रो यलो लाइन की पहली प्रोटोटाइप ट्रेन चेन्नई पहुंची, बेंगलूरु की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन

बंदरगाह पर इसे बुधवार को अनलोड किया जाएगा। करीब 5 दिन की सीमा शुल्क निकासी के बाद, इसे सडक़ मार्ग से बेंगलूरु ले जाया जाएगा। इसके इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के पास हेब्बागोडी डिपो लाया जाएगा।

बैंगलोरFeb 07, 2024 / 12:31 am

Sanjay Kumar Kareer

बेंगलूरु. नम्मा मेट्रो की येलो लाइन (आरवी रोड-बोम्मसंद्र) के लिए पहली छह कोच वाली ट्रेन का प्रोटोटाइप आखिरकार 6 फरवरी को चेन्नई बंदरगाह पर पहुंच गई। चीन के शेंग हाई बंदरगाह से इसे 24 जनवरी को भेजा गया था। यह बेंगलूरु मेट्रो की पहली चालक रहित ट्रेन होगी। इसके आने के बाद 19 किमी लंबी इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी मेट्रो लाइन पर परीक्षणों की शुरुआत हो सकेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदरगाह पर इसे बुधवार को अनलोड किया जाएगा। करीब 5 दिन की सीमा शुल्क निकासी के बाद, इसे सडक़ मार्ग से बेंगलूरु ले जाया जाएगा। इसके इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के पास हेब्बागोडी डिपो लाया जाएगा। चेन्नई से सडक़ मार्ग के जरिये केवल रात में सफर करने के कारण इसे बेंगलूरु पहुंचने में करीब दो सप्ताह का समय लगेगा।
परीक्षणों की लंबी शृंखला चलेगी

हेब्बागोडी पहुंचने पर इसके स्थैतिक और विद्युत सर्किट परीक्षण के लिए टैस्ट ट्रैक पर ले जाने से पहले इसे असैम्बल किया जाएगा। बाद में, इसे लगभग 15 परीक्षणों के लिए मेनलाइन पर ले जाया जाएगा। चूंकि यह एक नया रोलिंग स्टॉक है, इसलिए कई परीक्षण करने की आवश्यकता होगी। चार महीने तक चलने वाले 37 परीक्षण होंगे। इसके बाद 45 दिन तक सिग्नलिंग परीक्षण होंगे। येलो लाइन पर परिचालन शुरू करने के लिए आठ ट्रेनों की आवश्यकता होगी।

Hindi News / Bangalore / नम्मा मेट्रो यलो लाइन की पहली प्रोटोटाइप ट्रेन चेन्नई पहुंची, बेंगलूरु की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.