scriptरेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों की समयावधि बढ़ाई | Railways extended the duration of these special trains | Patrika News
बैंगलोर

रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों की समयावधि बढ़ाई

जानिए कौन-कौन सी ट्रेनें शामिल

बैंगलोरMar 18, 2021 / 04:40 pm

Santosh kumar Pandey

train_2.jpg

train_2.jpg

बेंगलूरु. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की समयावधि में विस्तार करने का निर्णय किया है। स्पेशल ट्रेनों की समयावधि में विस्तार को देखते हुए ऐसा लगता है कि रेलवे नियमित ट्रेनों को फिलहाल चलाने के बारे में नहीं सोच रहा है।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 02835/02836 हटिया- यशवंतपुर-हटिया साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस २४ जून तक बढ़ाने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसे 23 मार्च तक चलाया जाना था, इसे 22जून तक बढ़ाया गया है। ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर-हटिया स्पेशल एक्सप्रेस जिसे 25 मार्च तक चलाया जाना था को यशवंतपुर से 24 जून तक बढ़ाया गया है।
ट्रेन संख्या 02873/ 02874 हावड़ा-यशवंतपुर-हावड़ा दैनिक स्पेशल एक्सप्रेस की 91 ट्रिप बढ़ाई गई हैं। ट्रेन संख्या 02873 हावड़ा-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसे हावड़ा से 29 मार्च तक चलाया जाना था को २८ जून तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है। ट्रेन संख्या 02874 यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस जिसे यशवंतपुर से 31 मार्च तक चलाया जाना था को 30 जून तक बढ़ाया गया है।
इसी तरह ट्रेन संख्या 05023/05024 गोरखपुर-यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की सेवाओं की 13 ट्रिप बढ़ाई गई हैं। ट्रेन संख्या 05023 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस जिसे गोरखपुर से 30 मार्च तक चलाया जाना था को 29 जून तक तथा ट्रेन संख्या 05024 यशवंतपुर-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस जिसे यशवंतपुर से 01 अप्रेल तक चलाया जाना था को 01 जुलाई तक बढ़ाया गया है।

Hindi News/ Bangalore / रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों की समयावधि बढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो