बेंगलूरु पुलिस आयुक्त बी.दयानन्द ने कहा है कि शहर में बढ़ते यातायात दबाव, वायु प्रदूषण और पार्किंग की समस्या से छुटकारा पाना है तो हमें सप्ताह में दो दिन सार्वजनिक परिवहन के साधनों का उपयोग करना होगा।
वल्र्ड पब्लिक ट्रासंपोर्ट डे का आयोजन
बेंगलूरु. बेंगलूरु पुलिस आयुक्त बी.दयानन्द ने कहा है कि शहर में बढ़ते यातायात दबाव, वायु प्रदूषण और पार्किंग की समस्या से छुटकारा पाना है तो हमें सप्ताह में दो दिन सार्वजनिक परिवहन के साधनों का उपयोग करना होगा। वह रविवार को मैजेस्टिक स्थित कैम्पेगौड़ा बस स्टैंड परिसर में आयोजित वल्र्ड पब्लिक ट्रासंपोर्ट डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने पर दयानन्द ने बीएमटीसी की एयरपोर्ट वॉल्वो बस से उतरे यात्रियों का पुष्प देकर स्वागत किया। इस अवसर पर दयानन्द ने कहा कि बेंगलूरु महानगर में यातायात का अथाह दबाव है। ऐसे में शहर की सडक़ों पर जाम के हालात रहते हैं। वहीं वाहनों से निकलने वाला धूआं वायु प्रदूषण बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है। इसके साथ ही वाहनों की अधिकता के चलते शहर में पार्किंग की गंभीर समस्या पैदा हो गई है। इन सबसे छुटकारा पाने के लिए सभी को अपने निजी वाहनों को मोह छोडक़र सार्वजनिक परिवहन के साधनों का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु महानगर में बीएमटीसी, मेट्रो के साथ ऑटो रिक्शा व कैब जैसे परिवहन के उपयुक्त साधन मौजूद हैं। बेंगलूरु शहर की सडक़ें केवल १६ वाहनों के परिचालन की क्षमता रखती हैं। जबकि वाहनों की संख्या करीब एक करोड़ हो चुकी है। इस अवसर पर यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त एम.एन.अनुचेत भी उपस्थित थे। समारोह में बीएमटीसी के डीटीओ,यातायात पुलिस के अधिकारी व जवान के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।Hindi News / Bangalore / सप्ताह में दो दिन हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग-दयानन्द