बैंगलोर

मंदिर की कमाई से ज्‍यादा पुजारी का वेतन, प्रशासन ने कहा लौटाओ

चिक्कमगलुरु तहसीलदार ने 2 दिसंबर 2023 को एक पत्र जारी किया, जिसमें मंदिर निधि में कुल 4,74,000 रुपये की अतिरिक्त राशि वापस करने का अनुरोध किया गया।

बैंगलोरJan 23, 2024 / 11:30 pm

Sanjay Kumar Kareer

बेंगलूरु. चिक्कमगलुरु जिला प्रशासन ने कोदंडराम मंदिर के मुख्य पुजारी, कन्नड़ पंडित हिरेमगलुरु कन्नन को मंगलवार को नोटिस जारी किया। प्रशासन ने उनसे अपना वेतन वापस करने को कहा है। नोटिस में कहा गया है कि मंदिर की आय कम है और उनका वेतन अधिक है। उनसे कुल 4,74,000 रुपये वापस करने को कहा गया है जो उन्हें 10 वर्षों में भुगतान किया गया था।
मुजराई विभाग के मंत्री रामलिंग रेड्डी ने कहा, तहसीलदार ने बताया कि 2013-14 से 2016-17 तक, पुजारियों के लिए 24,000 रुपये का वार्षिक खर्च निर्धारित किया गया था, लेकिन प्रति वर्ष 90,000 रुपये की गलत राशि वितरित की गई थी। इसी तरह, 2017-18 से 2021-22 तक, निर्धारित 48,000 रुपये प्रति वर्ष को गलती से बढ़ाकर 90,000 रुपये कर दिया गया।
रेड्डी ने कहा, चिक्कमगलुरु तहसीलदार ने 2 दिसंबर 2023 को एक पत्र जारी किया, जिसमें मंदिर निधि में कुल 4,74,000 रुपये की अतिरिक्त राशि वापस करने का अनुरोध किया गया। इस अवधि के दौरान गलत भुगतान के लिए जिम्मेदार सरकारी अधिकारियों को नोटिस दिया गया है।

Hindi News / Bangalore / मंदिर की कमाई से ज्‍यादा पुजारी का वेतन, प्रशासन ने कहा लौटाओ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.