बैंगलोर

माल ढुलाई और यात्री आय दोनों में सकारात्मक वृद्धि-सिन्हा

दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बेंगलूरु मंडल कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा ने मंडल में विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी।

2 min read
Mar 19, 2025

मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक
जी. वेणु जेडआरयूसीसी समिति चुने गए


बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बेंगलूरु मंडल कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अमितेश कुमार सिन्हा ने मंडल में विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन (एबीएसएस) योजना के तहत मंडल के 19 स्टेशनों को विकास के लिए चुना गया है, जिनमें से 16 पर काम चल रहा है। एबीएसएस का उद्देश्य यात्री सुविधाओं को बढ़ाना है, जैसे कि बेहतर पार्किंग सुविधाएं, आधुनिक स्टेशन भवन, फुटओवर ब्रिज और बेहतर समग्र स्टेशन बुनियादी ढांचा, जिससे समग्र यात्रा अनुभव में सुधार हो। एबीएसएस के अलावा मंडल रेल प्रबंधक ने बेंगलूरु कैंटोनमेंट और यशवंतपुर स्टेशनों पर बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण परियोजनाओं के साथ-साथ तुमकुरु और केएसआर बेंगलूरु स्टेशनों के विकास की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु मंडल ने माल ढुलाई और यात्री आय दोनों में सकारात्मक वृद्धि देखी है। उन्होंने कहा कि आगे के विकास में बुनियादी ढांचे का उन्नयन शामिल है। जैसे नई रेलवे लाइनें बिछाना, मौजूदा पटरियों का दोहरीकरण और बेंगलूरु छावनी और व्हाइटफील्ड के बीच रेलवे लाइन को चौगुना करना, जिससे कनेक्टिविटी और परिचालन दक्षता में सुधार होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक कृष्ण चैतन्य ने सदस्यों को बेंगलूरु मंडल की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यूटीएस, पीआरएस, एसटीबीए आदि के प्रावधान के माध्यम से टिकट बिक्री में सुधार करने के प्रयास, डिजिटल पहल, क्यूआर डिवाइस के माध्यम से यूटीएस टिकटिंग, चालू वित्तीय वर्ष के दौरान मंडल द्वारा कैप्चर किया गया नया ट्रैफिक, विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधा के बारे में बताया। बाद में रेलवे से संबंधित विभिन्न मामलों पर डीआरयूसीसी सदस्यों के साथ चर्चा की गई। इनमें स्टेशनों पर लिफ्ट और अन्य सुविधाओं का प्रावधान बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए रेलवे लाइनों की बाड़ लगाना, कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ट्रेन स्टॉपेज आदि शामिल थे। सदस्यों ने दिव्यांग यात्रियों के लिए आसान यात्रा की सुविधा के लिए दिव्यांगजन रियायत कार्ड से संबंधित सुधारों का भी सुझाव दिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष माथुर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. ए.एम. कृष्णा रेड्डी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण चैतन्य, वरिष्ठ मंडल अभियंता विक्रम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रभावती गजलक्ष्मी, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधक प्रिया और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्रेयांश उपस्थित थे। बैठक में डीआरयूसीसी सदस्य कर्णम रमेश, टी.जे. गिरीश, मोहम्मद बेग, चिन्नागुटप्पा, रामवत मिस्रीमल, सतीशा एस.सी., जी. वेणु, वाई.बी. शिवप्रसाद, एफकेसीससीआई के अध्यक्ष एम.जी. बालकृष्ण और अश्विन सेमलानी उपस्थित थे। इस अवसर पर जेडआरयूसीसी सदस्य के लिए हुए चुनाव में सदस्यों ने जी. वेणु को बेंगलूरु मंडल के डीआरयूसीसी से जेडआरयूसीसी के प्रतिनिधि के रूप में चुना।

Published on:
19 Mar 2025 07:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर