बैंगलोर

ई-कॉमर्स डिलीवरी बॉयस पर गिरा पुलिस का नजला

डिलीवरी बॉयस की बढ़ती उच्छृंखलता पर अंकुश लगाने के लिए आखिरकार पुलिस ने सख्ती का चाबुक घुमाना शुरू कर दिया है। एक ही दिन में पुलिस ने ई-कॉमर्स डिलीवरी लडक़ों के खिलाफ 4 हजार से अधिक ट्रैफिक उल्लंघन के मामले दर्ज किए।

बैंगलोरNov 17, 2024 / 12:08 am

Sanjay Kumar Kareer

एक दिन में 42 सौ से ज्यादा पर 22 लाख रुपए का जुर्माना

बेंगलूरु. कम से कम समय में डिलीवरी करने के लिए अंधाधुंध गाडिय़ां दौड़ाते ई-कॉमर्स डिलीवरी बॉयस इस समय बेंगलूरु पुलिस के निशाने पर हैं। डिलीवरी बॉयस की बढ़ती उच्छृंखलता पर अंकुश लगाने के लिए आखिरकार पुलिस ने सख्ती का चाबुक घुमाना शुरू कर दिया है। एक ही दिन में पुलिस ने ई-कॉमर्स डिलीवरी लडक़ों के खिलाफ 4 हजार से अधिक ट्रैफिक उल्लंघन के मामले दर्ज किए।
अपने विशेष अभियान को जारी रखते हुए बेंगलूरु ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को 4293 मामले दर्ज किए और करीब 22.13 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया। इनमें से 2318 मामले बिना हेलमेट के सवारी करने, 472 मामले नो-एंट्री ज़ोन में सवारी करने, 387 मामले वन-वे रूट पर सवारी करने और 258 मामले ट्रैफिक सिग्नल जंप करने पर दर्ज किए गए।
इससे पहले 10 नवंबर को भी पुलिस अधिकारियों ने 2670 मामले दर्ज किए और डिलीवरी करने वालों से 13.7 लाख रुपए का जुर्माना वसूला। पुलिस का कहना है कि उसका लक्ष्य जुर्माना वसूलना नहीं बल्कि सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करना और रोड सेफ्टी को बढ़ावा देना है। बीटीपी ने हाल ही में ई-कॉमर्स और फूड डिलीवरी कंपनियों के लडक़ों के साथ अधिकारियों में सडक़ अनुशासन लाने और उल्लंघन के मामले कम करने के लिए एक बैठक की थी।

ट्रैफिक नियम टूटने का मुख्य कारण

पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का मुख्य कारण तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाना पाया। कंपनियों द्वारा दिए गए डेडलाइन वादों को पूरा करने के लिए, डिलीवरी बॉय ऑर्डर डिलीवर करने के लिए दौड़ पड़ते हैं। वे ऐसा दबाव में करते हैं क्योंकि अगर वे डेडलाइन चूकते हैं, तो ग्राहक को फूड पार्सल मुफ्त दिया जाएगा, लेकिन डिलीवरी करने वाले के पैसे कट जाएँगे। इसी कारण वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। एक डिलीवरी बॉय ने कहा, ई-कॉमर्स कंपनियों को शहर और उसके आस-पास के ट्रैफिक और सडक़ों की स्थिति को देखते हुए ऐसी अवास्तविक डेडलाइन तय नहीं करनी चाहिए।

Hindi News / Bangalore / ई-कॉमर्स डिलीवरी बॉयस पर गिरा पुलिस का नजला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.