Photo सूर्यकिरण टीम ने Aero India Show से पहले रिहर्सल के दौरान आसमान में समां बांधा
बेंगलूरु में गुरुवार को येलहंका एयर बेस पर एयरो इंडिया शो 2025 से पहले रिहर्सल के दौरान हवाई करतब दिखाती सूर्यकिरण की टीम। एयरो इंडिया शो की शुरुआत 10 फरवरी को होगी लेकिन इसकी रिहर्सल के दौरान भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।