मंदिर सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हाथी रविवार रात को मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में अचानक घुस आया। कुछ श्रद्धालुओं ने हाथी को मंदिर का निवासी समझ कर पूजा करने की कोशिश की। हालांकि, मंदिर के कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें बताया कि यह मंदिर का हाथी नहीं है और सुरक्षित जगह स्थान पर जाने का आग्रह किया।मामले की जानकारी मिलते ही हरकत में आए वन विभाग और स्थानीय पुलिस ने हाथी को सफलतापूर्वक जंगल में खदेड़ा। वन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि हाथी वापस आ सकता है। मंदिर के कर्मचारियों और श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है।